कस्तूरबा व मॉडल स्कूलों में बहाल होंगे एडहॉक शिक्षकलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व मॉडल विद्यालयों में एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार की ओर से जिला शिक्षा विभाग को संबंधित निर्देश दिया गया है. एडहॉक शिक्षकों को घंटे के आधार पर पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. जिले में 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं, जहां आवश्यकता के अनुसार रिक्तियां तैयार की जा रही हैं. वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित छह मॉडल विद्यालयों में तीन-तीन एडहॉक शिक्षकों को नियुक्त किये जाने की बात कही गयी है. यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने दी.अल्पसंख्य स्कूलों में आठ सदस्यीय कमेटी की करेगी नियुक्तिदूसरी ओर अल्पसंख्यक स्कूलों में आठ सदस्यीय कमेटी के द्वारा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ विद्यालयों में आठ सदस्यीय कमेटी के बजाय दो-तीन सदस्यीय कमेटी के द्वारा ही नियुक्ति किये जाने की शिकायतें प्रकाश में आयी हैं. इसके बाद सरकारी स्तर से संबंधित आदेश दिया गया है, ताकि उस आठ सदस्यीय कमेटी द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाये, जिसमें स्थानीय सांसद अथवा विधायक भी शामिल होते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कस्तूरबा व मॉडल स्कूलों में बहाल होंगे एडहॉक शक्षिक
कस्तूरबा व मॉडल स्कूलों में बहाल होंगे एडहॉक शिक्षकलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरजिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व मॉडल विद्यालयों में एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. राज्य सरकार की ओर से जिला शिक्षा विभाग को संबंधित निर्देश दिया गया है. एडहॉक शिक्षकों को घंटे के आधार पर पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement