19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी कॉलेज से ताला तोड़ कर दस्तावेज व कंप्यूटर की चोरी ( फोटो- डीएस 1 से 5 तक)

एसपी कॉलेज से ताला तोड़ कर दस्तावेज व कंप्यूटर की चोरी ( फोटो- डीएस 1 से 5 तक)-खासमहल : प्रिंसिपल कक्ष व प्रशासनिक भवन का ताला काटा, चार आलमारी का लॉक तोड़ा (फ्लैग)-रविवार की रात प्रिंसिपल कक्ष से एक कंप्यूटर ले गये चोर-प्रशासनिक भवन में छात्रों के डॉक्यूमेंट्स बिखरे पड़े थे-गार्ड की मौजूदगी के बावजूद […]

एसपी कॉलेज से ताला तोड़ कर दस्तावेज व कंप्यूटर की चोरी ( फोटो- डीएस 1 से 5 तक)-खासमहल : प्रिंसिपल कक्ष व प्रशासनिक भवन का ताला काटा, चार आलमारी का लॉक तोड़ा (फ्लैग)-रविवार की रात प्रिंसिपल कक्ष से एक कंप्यूटर ले गये चोर-प्रशासनिक भवन में छात्रों के डॉक्यूमेंट्स बिखरे पड़े थे-गार्ड की मौजूदगी के बावजूद चोर ताला तोड़ कर सामान ले जाने में सफल रहेसंवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह खासमहल स्थित श्याम प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कक्ष और प्रशासनिक भवन का ताला तोड़ कर कंप्यूटर व कई जरूरी दस्तावेज की चोरी कर ली गयी. घटना रविवार आधी रात के बाद की बतायी जाती है. प्रिंसिपल कक्ष में एक और प्रशासनिक कक्ष की तीन आलमारी को हथौड़ा मारकर तोड़ा गया है. आलमारी में रिकार्ड व छात्रों से जुड़े दस्तावेज कमरे में बिखरे पाये गये हैं. सोमवार को सूचना पाकर परसुडीह पुलिस कॉलेज पहुंची और छानबीन की. प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को कॉलेज के दस्तावेज को नष्ट या गायब करने की मंशा से जोड़ कर देख रही है. जिस कंप्यूटर में कॉलेज के पुराने रिकार्ड व छात्रों की पूरी जानकारी लोड है, उसी कंप्यूटर को गायब किया गया है. कॉलेज प्रबंधन दस्तावेजों की बारीकी से जांच-पड़ताल कर विभिन्न बिंदुओं की जानकारी इकट्ठा कर रहा है. शनिवार को ही कॉलेज में दुर्गापूजा की छुट्टी हो गयी थी. इस मामले में प्राचार्य के लिखित शिकायत पर परसुडीह थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दस्तावेज गायब करने की मंशा : प्रिंसिपलश्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल टीके गोस्वामी ने बताया कि कॉलेज में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. कॉलेज में कैश नहीं रखे जाते हैं. दुर्गा पूजा को लेकर कॉलेज शनिवार को ही बंद हो चुका था. किसी ने दस्तावेज चोरी करने के मकसद से जरूरी डाटा व दस्तावेज से लोडेड कंप्यूटर को गायब किया है. सभी आलमारी के कागजातों की जांच की जा रही है. उन्होंने कॉलेज के कर्मचारी की इसमें संलिप्तता से इनकार किया है. परसुडीह पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें