लोक अदालत में 650 मामलों का हुआ निष्पादन, मनमोहन 2 जमशेदपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को लोक अदालत कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें कुल 650 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें जमशेदपुर के 646 और घाटशिला के 4 मामले शामिल है. लोक अदालत में कुल 26,74,022 रुपया राजस्व वसूल किया गया. लोक अदालत में कुल 13 बेंच बनाया गया था, जिसमें तीन स्पेशल बेंच शामिल था. लोक अदालत में डालसा के सचिव जीके तिवारी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में न्याय सदन, अधिवक्ता व पीएलवी का पूरा-पूरा योगदान रहा. ———————-मानगो : मारपीट कर रुपया छीना जमशेदपुर : मानगो जवाहर नगर के मुकेश कुमार महतो ने मारपीट कर 2200 रुपया छिनने के आरोप में मो शताब और मो सिराज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना जवाहर नगर रोड नंबर 12 की है. बताया जाता है कि मुकेश कुमार महतो का गुमटी है. सभी अभियुक्त वहां आ कर सिगरेट पी रहे थे. सिगरेट पीने के बाद सभी वहां से जाने लगे. उसके बाद मुकेश ने पैसा की मांग की. जिसके बाद दोनों ने मिल कर मुकेश की पिटाई कर दी. साथ ही गुमटी के गल्ला से 2200 रुपया की चोरी भी कर ली. ————————————-मानगो : दीवार बनाने को लेकर मारपीट जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी गोविंद राज मिश्रा ने रामनरेश, अरुण सिंह और अमरेश के खिलाफ मारपीट करने का केस दर्ज कराया है. घटना 14 अक्तूबर की है. बताया जाता है कि रामनरेश सड़क पर दीवार बना रहे थे. जिसका विरोध गोविंद मिश्रा ने किया था. उसी दौरान तीनों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
लोक अदालत में 650 मामलों का हुआ नष्पिादन, मनमोहन 2
लोक अदालत में 650 मामलों का हुआ निष्पादन, मनमोहन 2 जमशेदपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को लोक अदालत कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें कुल 650 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें जमशेदपुर के 646 और घाटशिला के 4 मामले शामिल है. लोक अदालत में कुल 26,74,022 रुपया राजस्व वसूल किया गया. लोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement