रूप-लालसा ने परम ज्ञानी नारद को बनाया वानर मुख(फोटो दुबेजी की होगी)नारद मोह प्रसंग के साथ शुरू हुई रामलीलारामलीला मैदान में पूजा के बाद मंचन शुरूजमशेदपुर : पावन मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ साकची रामलीला मैदान में मंगलवार रात रामलीला उत्सव विधिवत आरंभ हो गया. युवा कांग्रेसी नेता रवि जायसवाल ने पुरोहित शिवशंकर पांडेय के सहयोग से पूजा संपन्न करायी, जिसके बाद गणेश वंदना, भगवान विष्णु एवं रामायण जी की वंदना के पश्चात रामलीला का मंचन आरंभ हुआ. रीवा के सर्वमंगला आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों ने प्रथम दिन नारद मोह प्रसंग के साथ रामलीला मंचन की शुरुआत की. रामायण में कथा आती है कि देवर्षि नारद को एक बार मोह हो आया कि उन्होंने काम, क्रोध, मोह, लोभ, मद, मात्सर्य आदि दुर्गुणों पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है. नारद जैसे महा ज्ञानी के इस भ्रम पूर्ण दंभ को भंग करने के लिए भगवान विष्णु ने मायानगरी की रचना की, जिसकी राजकुमारी को देखते ही वे उनकी रूप माधुरी पर मोहित हो गये. उक्त कन्या के स्वयंवर का समाचार पाकर वे भगवान विष्णु से उनका रूप मांगने पहुंचे, ताकि उक्त अनिंद्य रूप वाली राजकुमारी उनका वरण कर सके, किन्तु भगवान विष्णु ने उन्हें मर्कट (वानर) का रूप प्रदान कर दिया और स्वयंवर में स्वयं उस कन्या का वरण कर ले गये. अपनी कुरूपता का भान होने पर मुनि ने विष्णु को समय आने पर वानर की मदद से ही उनका कार्य संपन्न होने का शाप दे डाला. रामलीला उत्सव समिति के तत्वावधान में आज की रामलीला में अध्यक्ष रामफल मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज मिश्रा, गया प्रसाद चौधरी, मुन्ना बाबू गुप्ता, नंदकुमार मिश्र, चेतन आनंद, मनोज तिवारी, कैलाश आदि समिति के अनेक पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शकों ने शिरकत की.
BREAKING NEWS
Advertisement
रूप-लालसा ने परम ज्ञानी नारद को बनाया वानर मुख
रूप-लालसा ने परम ज्ञानी नारद को बनाया वानर मुख(फोटो दुबेजी की होगी)नारद मोह प्रसंग के साथ शुरू हुई रामलीलारामलीला मैदान में पूजा के बाद मंचन शुरूजमशेदपुर : पावन मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ साकची रामलीला मैदान में मंगलवार रात रामलीला उत्सव विधिवत आरंभ हो गया. युवा कांग्रेसी नेता रवि जायसवाल ने पुरोहित शिवशंकर पांडेय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement