Advertisement
कमिंस : बोनस को लेकर कर्मचारियों में मायूसी
जमशेदपुर:टाटा कमिंस में बोनस वार्ता अबतक शुरू नहीं होने से कर्मचारियों में मायूसी है. बोनस को लेकर यूनियन की ओर से वार्ता शुरू नहीं होने का कारण यूनियन विवाद है. यूनियन के कमेटी मेंबर का चुनाव हुए तीन माह हो गया, लेकिन अब तक पदाधिकारियों का चयन नहीं हो सका है. आपसी विवाद व कमेटी […]
जमशेदपुर:टाटा कमिंस में बोनस वार्ता अबतक शुरू नहीं होने से कर्मचारियों में मायूसी है. बोनस को लेकर यूनियन की ओर से वार्ता शुरू नहीं होने का कारण यूनियन विवाद है. यूनियन के कमेटी मेंबर का चुनाव हुए तीन माह हो गया, लेकिन अब तक पदाधिकारियों का चयन नहीं हो सका है. आपसी विवाद व कमेटी मेंबरों की संख्या इस तरह है कि महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन नहीं हो सका है. महामंत्री पद को लेकर पूर्व महामंत्री सुशील श्रीवास्तव व अरुण सिंह के बीच जिच कायम है.
कर्मचारियों की मानें, तो व्यक्तिगत स्वार्थ (पद की लालच) के कारण पदाधिकारियों का चयन नहीं हो पा रहा है. इससे कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है. बोनस को लेकर तीन विकल्प प्रबंधन के सामने है.
पहला-बोनस फॉर्मूला पहले से ही बना हुआ है अौर उसके मुताबिक जो राशि बन रही है वह कर्मचारियों के बैंक खाते में प्रबंधन भेज दे बाद में हस्ताक्षर करवा ले. दूसरा- अध्यक्ष राजेंद्र सिंह से बोनस वार्ता कर बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दे. तीसरा- सभी 19 कमेटी मेंबरों के साथ प्रबंधन बोनस वार्ता कर उसे समझौते की शक्ल दे. (2005-06 में यूनियन की ऐसी ही स्थिति थी अौर प्रबंधन ने यही प्रयोग किया था).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement