नाही लंबे समय से लाइसेंस का नवीकरण कराया है. देश के सभी हथियारों के लाइसेंस का नेशनल डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 1 अक्तूबर 15 के पूर्व लाइसेंसधारियों को एक विशिष्ट पहचान नंबर (यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) जारी किया जायेगा. इसके बाद बिना विशिष्ट नंबर के कोई भी लाइसेंस वैद्य नहीं होगा. उपायुक्त ने 860 लोगों को 8 अगस्त को नोटिस जारी कर 10 दिनों के अंदर लाइसेंस नवीकरण करा लेने, नहीं तो लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी थी. इसके अतिरिक्त लंबे समय से लाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने वाले 99 लोगों को लाइसेंस रद्द करने का नोटिस जारी किया गया था. सभी 959 लोगों की सूची जिला की वेबसाइट पर भी डाली गयी थी. नोटिस के बाद भी लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराने वाले तथा लाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदने वाले 124 लोगों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं. जिन लोगों के लाइसेंस रद्द किये गये हैं या करने की तैयारी है, उनमें कई राजनीतिक दलों से जुड़े प्रमुख व्यक्ति हैं. साथ ही कई शहर के प्रमुख व्यवसायी, सेवानिवृत्त व वर्तमान पुलिस -सरकारी पदाधिकारी हैं.
Advertisement
124 लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द
जमशेदपुर. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने 124 लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया है. जिला प्रशासन ने 107 अौर लोगों के लाइसेंस रद्द करने की सूची तैयार कर ली है. 231 के अलावा वैसे लोगों के लाइसेंस भी रद्द होंगे, जिन्होंने लंबे समय से लाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदा. नाही […]
जमशेदपुर. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने 124 लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया है. जिला प्रशासन ने 107 अौर लोगों के लाइसेंस रद्द करने की सूची तैयार कर ली है. 231 के अलावा वैसे लोगों के लाइसेंस भी रद्द होंगे, जिन्होंने लंबे समय से लाइसेंस लेकर हथियार नहीं खरीदा.
उपायुक्त ने नगालैंड, जम्मू-कश्मीर से लाइसेंस लेकर इस जिले के रिकार्ड में इंट्री के लिए दिये गये सभी आवेदनों को रद्द कर देने का निर्देश दिया है. दोनों राज्यों से जो पूर्व से लाइसेंस लिये हैं अौर लोकल इंट्री हो चुकी है उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन दोनों राज्यों से लाइसेंस लेकर नयी लोकल इंट्री स्वीकार नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement