जमशेदपुर: इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा का विसजर्न सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. विसजर्न को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभी पूजा समितियों को निर्धारित रूट एवं समय पर विसजर्न करने का निर्देश दिया गया है. शाम छह बजे तक विसजर्न कराने का लक्ष्य रखा गया है. विसजर्न की निगरानी को साकची बड़ा गोलचक्कर पर वाच टावर बनाया जा रहा है.
बैरिकेडिंग शुरू
मानगो, डिमना रोड, साकची गोलचक्कर एवं आस-पास के क्षेत्रों सहित अन्य संवेदनशील स्थानों में बैरिकेडिंग शुरू कर दी गयी है. विसजर्न जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाने रखने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है.
घाटों की सफाई शुरू
स्वर्णरेखा सहित सभी विसजर्न घाटों पर सफाई कार्य जारी है. जुस्को एवं निकायों की ओर से घाटों पर हैलोजन लाइट भी लगायी जा रही है. विसजर्न के दिन घाटों पर नाव, गोताखोर, मछुआरे, ट्यूब, लाइफ बेल्ट, रस्सी की व्यवस्था रहेगी.
सक्रिय रहेगी संस्था
दुर्गापूजा और बकरीद के दौरान सामाजिक संस्था मानगो वेलफेयर मिशन के सदस्य सक्रिय रहेंगे और सभी कमेटियों को सहयोग देंगे. संस्था के चेयरमैन डॉ अफरोज शकील ने हुई एक बैठक में कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर संस्था के सदस्य कड़ी नजर रखेंगे. इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देकर उनके खिलाफ कार्रवाई करायी जायेगी. बैठक में सगीर हुसैन, संतोष, सुशील, नरेंद्र सिंह, जाकिर खान, शाकिर सईद, नदीम खान आदि मौजूद थे.
ट्रांसफॉर्मर बदला
भुइयांडीह में विद्युत विभाग की ओर से शनिवार को जला ट्रांसफॉर्मर बदला गया. पूजा के दौरान ट्रांसफॉर्मर जलने के बाद उक्त कदम उठाया गया.