Advertisement
काम के बदले चंद्रभान व टीम का साथ दें : सिंह
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव होने जा रहा है. इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह करीब 14 साल से इस यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं. अब जबकि चुनाव होने जा रहा है तो उनके नेतृत्व में अब तक की यूनियन की तमाम गतिविधियों का आकलन भी मजदूर कर रहे हैं. ऐसे में ‘प्रभात […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव होने जा रहा है. इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह करीब 14 साल से इस यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं. अब जबकि चुनाव होने जा रहा है तो उनके नेतृत्व में अब तक की यूनियन की तमाम गतिविधियों का आकलन भी मजदूर कर रहे हैं. ऐसे में ‘प्रभात खबर’ ने उनसे जानना चाहा कि आखिर अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कैसे काम किया है और आगे की क्या योजना है. प्रस्तुत है उनसे बातचीत के मुख्य अंश :
सवाल. आप कई वर्षो तक टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष रहे, क्या इस बार भी इस पद पर बने रहना चाहेंगे?
राजेंद्र सिंह : मजदूर जिसे चुनते हैं, वही अध्यक्ष बनता है. इस बार भी अगर मजदूर हमें चुनेंगे, तो हम अवश्य आगे भी जिम्मेवारी निभायेंगे. चंद्रभान सिंह की टीम ने कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं. अस्थायियों का स्थायीकरण हुआ है. मंदी के दौर में भी टाटा मोटर्स प्रबंधन से बातचीत करके मजदूर हितों की रक्षा की. कई बड़े फैसले लेने पड़े, इसे मजदूर भलीभांति जानते हैं. मैं काम में विश्वास करता हूं. मजदूरों का काम हुआ है तो रिजल्ट भी वही देंगे.
सवाल. आपने ऐसा क्या किया है, जिसके लिए आपको फिर से अध्यक्ष बनाया जाये?
राजेंद्र सिंह . गोपेश्वर जी से लेकर अब तक जो भी काम किया है, वह ऐतिहासिक है. मजदूरों के हित में कई फैसले लिये हैं. वैसे जो व्यक्ति काम करता है, उससे गलती होती है. कुशल नेतृत्वकर्ता गलती सुधार कर आगे बढ़ने का साहस रखता है. चंद्रभान सिंह एंड टीम में यह गुण है.
सवाल. अगर आप फिर अध्यक्ष बनाये गये, तो आपका आगे का लक्ष्य क्या होगा ?
राजेंद्र सिंह . 2016 में फिर से ग्रेड रिवीजन होना है. एक अप्रैल से वह डय़ूू हो जायेगा. पिछले साल मंदी के बाद भी बेहतर समझौता हुआ था. उससे और बेहतर करेंगे. अस्थायी का स्थायीकरण जारी रखते हुए ज्यादा से ज्यादा नौकरी देंगे.
सवाल. आपकी टीम के लोगों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगता रहा है, आप क्या कहेंगे?
राजेंद्र सिंह . ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं. टेल्को यूनियन ही एक मात्र ऐसी यूनियन है जिसकी कार्यकारिणी की बैठक (कमेटी मीटिंग) में मीडिया के लोग भी उपस्थित रहते हैं. हम कमेटी मेंबरों की सारी बातों को सुनते है और सबकी बातों का हल करते है. इससे ज्यादा पारदर्शिता और क्या हो सकती है.
सवाल. विपक्ष की ओर से कई तरह के और आरोप लगाये जा रहे हैं.
राजेंद्र सिंह. अगर कोई आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करता है तो इस पर वे कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन, मजदूर हित की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए. बोनस को लेकर विपक्ष की ओर से उल्टी-सीधी बातें कही जा रही है.
8.33 बोनस मांगा नहीं जाता, वह वैसे ही किसी भी मजदूर के खाते में देने का श्रम विभाग का नियम है. हर चुनाव में इस तरह की बातें की जाती है. हम सिर्फ काम करते हैं. यहीं हमारी पूंजी है. विपक्ष के आरोपों में दम नहीं है.
सवाल. विपक्ष का कहना है कि बाहरी को अध्यक्ष या कोई पदाधिकारी नहीं बनाया जाये, इस पर आपकी क्या राय है ?
राजेंद्र सिंह. टेल्को के श्रमिकों को तय करना है कि उनको बाहर का अध्यक्ष रखना है या कंपनी के भीतर का. मैं एनसीएल से लौटा हूं. मैं खुद फैसला लेकर आया हूं कि यहां के अध्यक्ष मालवीय होंगे जबकि अन्य होंगे. बाहर के कोई आदमी नहीं होंगे. नार्दन कोलफील्ड में हमने ऐसा किया है.
जो सदस्य हो, उसको ही अध्यक्ष और पदाधिकारी बनाया जाये. इस पर हमने खुद अप्रुवल भी केंद्रीय अध्यक्ष से ले लिया है.
सवाल. चुनाव को लेकर अब तक आपकी और आपकी टीम की क्या स्थिति है ?
राजेंद्र सिंह. हमारी कोई तैयारी नहीं है. चंद्रभान सिंह एंड टीम ने काम किया है. वास्तव में तैयारी की उनको जरूरत है जो राजनीति कर रहे हैं. हमारी टीम को मजदूर चाहते हैं.
सवाल. मजदूरों से क्या अपील करना चाहेंगे ?
राजेंद्र सिंह . मजदूरों ने कंपनी को विकट परिस्थिति से निकाला है. बहुत सोच समझकर और ठंडे दिल से फैसला लें ताकि मजदूरों का नुकसान नहीं हो और मजदूर हित में काम आगे बढ़ता रहे. किसी तरह के अफवाह में न पड़े.
चंद्रभान सिंह और उनकी टीम के लोगों से बात करें. हमारी टीम ने हमेशा मजदूरों के हित में संघर्ष किया है आगे भी इसे जारी रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement