जमशेदपुर : जमशेदपुर के सर्किट हाउस में बुधवार को सीएम का जनता दरबार चल रहा था. इस दौरान भुइयांडीह निवासी प्रमीला देवी चीत्कार मार कर रोते हुए मुख्यमंत्री के पास पहुंची और कहने लगी साहब मेरे बेटे को बचा लो, उसके इलाज के लिए दौड़ते-दौड़ते थक गयी हूं.
महिला की समस्या सुन कर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया. महिला ने बताया कि उसके चार माह के पुत्र की किडनी में संक्रमण हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. वह आर्थिक परेशानी के कारण पुत्र के इलाज में असमर्थ है. वह किसी तरह अपने बच्चे को बचाना चाहती है. मुख्यमंत्री ने तत्काल सिविल सजर्न को पहल करने का निर्देश दिया.
बुधवार को सर्किट हाउस में लगे सीएम के जनता दरबार में काफी भीड़ थी. मुख्यमंत्री ने सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक लोगों की समस्याएं सुनीं और उसके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. इस दौरान उनके साथ उनके ओएसडी आरके चौधरी मौजूद थे.
जमीन ले ली, लेकिन मुआवजा नहीं मिला : गम्हरिया के श्रीरामपुर निवासी विकलांग रूप सिंह मांझी भी जनता दरबार में पहुंचे. उन्होंने शिकायत की, कि कंपनी (आधुनिक ग्रुप) ने उनकी जमीन ली है, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया. कंपनी कहती है कि उसे मुआवजा दिया जा चुका है.
टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त भी पहुंचे : टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का दल भी मुख्यमंत्री से मिला. उन्होंने कहा कि उन्हें मेडिकल की सुविधा नहीं मिल रही है. प्रबंधन से इसे लेकर बातचीत करने और समस्या का निराकरण करने की मांग की.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में शिवपूजन सिंह, अरविंद विद्रोही, राजेंद्र सिंह, एस विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
जेल में बंद मिहिर गोप के लिए मिले लोग : भूमि अधिग्रहण बिल लागू करने की मांग पर आमरण अनशन कर रहे मिहिर कुमार गोप के प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उन्होंने मिहिर कुमार गोप का अनशन जबरदस्ती तोड़वाने का आरोप जेल प्रबंधन पर लगाया. ज्ञात हो कि मिहिर ने सीएम आवास पर फिनायल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था.
181 पर डायल कर करें शिकायत
राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना सरकार की पहली प्राथमिकता है. निगरानी ब्यूरो का नाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रखा गया है. प्रमंडल स्तर पर भी पदाधिकारी तैनात होंगे, ताकि लोगों को रांची आना नहीं पड़े.
उन्होंने जनता से अपील की, कि अगर कोई भी घूस मांगता है, तो तत्काल 181 नंबर पर डायल कर इसकी शिकायत करें. श्री दास बुधवार को सर्किट हाउस में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री और पदाधिकारी के खिलाफ भी शिकायत कर सकते हैं.
उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. 86 बस्ती के लोगों को सबलीज पर जमीन दी जायेगी. टाटा स्टील लीज में जमीन वापस लेने को तैयार है. जिस तरह अन्य लीज क्षेत्र में लोग सबलीज पर रहते हैं, उसी तर्ज पर यहां सबलीज दिया जायेगा.
गीता को परिवार से मिलायेंगे : पाकिस्तान में रह रही गीता के बारे में उन्होंने कहा कि अगर वह झारखंड की रहने वाली होगी, तो उनके परिजनों तक पहुंचाने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए मुख्य सचिव को कहा गया है कि वे भारत सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहें.
सितंबर में शिक्षकों की हो जायेगी नियुक्ति : मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर में आठवीं कक्षा तक के शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर दी जायेगी. जो भी दिक्कतें हैं, उसे दूर किया जायेगा. 1878 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. 15 नंवबर तक सारे कॉलेज, यूनिवर्सिटी, माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली हो जायेगी.
बिचौलियों की प्रथा समाप्त करेंगे : उन्होंने कहा कि ट्राइबल को आज उनके ही बीच के लोग ठगने का काम कर रहे हैं. वे लोग बिचौलियों के चंगुल में फंस चुके हैं. ऐसे में जरूरी है कि बिचौलियों की प्रथा को समाप्त किया जाये. इसके लिए एक बेहतर मैकेनिज्म को हम लोग तैयार करने में लगे हुए हैं.