21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 ट्रेनें होंगी प्रभावित

जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आदित्यपुर से गम्हरिया के बीच (रेल किलोमीटर संख्या255.745 के समीप) 2 से 9 अगस्त 2015 तक दिन के बजे से लेकर दो बजे तीन घंटे का रोजाना मेगा ब्लॉक रहेगा. उक्त अवधि में ट्रेन संख्या 58662 हटिया टाटा पैसेंजर गम्हरिया में शॉट टर्मिनेट हो जायेगी और गम्हरिया से वापस […]

जमशेदपुर : चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आदित्यपुर से गम्हरिया के बीच (रेल किलोमीटर संख्या255.745 के समीप) 2 से 9 अगस्त 2015 तक दिन के बजे से लेकर दो बजे तीन घंटे का रोजाना मेगा ब्लॉक रहेगा. उक्त अवधि में ट्रेन संख्या 58662 हटिया टाटा पैसेंजर गम्हरिया में शॉट टर्मिनेट हो जायेगी और गम्हरिया से वापस ट्रेन संख्या 58661 बनकर हटिया रवाना होगी.

इसी तरह आसनसोल टाटा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 68055) उक्त रेल सेक्शन में कंट्रोल किया जायेगा. जबकि टाटा- धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13302) टाटानगर स्टेशन में 40 मिनट लेट रीशिड्यूल कर परिचालन किया जायेगा. उक्त जानकारी चक्रधरपुर रेल प्रशासन (विज्ञापन विभाग के पदाधिकारी) अजय कुमार ने टाटानगर स्टेशन मैनेजर समेत सभी संबंधित स्टेशन मैनेजर को गुरुवार को दी है.

रेलवे ओबीसी एसोसिएशन की एजीएम दो को

जमशेदपुर : ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी एसोसिएशन की एजीएम दो अगस्त को सिकंदराबाद में होगी. एजीएम में हिस्सा लेने के लिए चक्रधरपुर डिवीजन ओबीसी एसोसिएशन के महासचिव बिहारी सिंह के निर्देश पर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सिकंदराबाद रवाना हो गया.

इसके लिए गुरुवार को टाटानगर से वैयप्पहल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच लगाया था. प्रतिनिधिमंडल में ओबीसी एसोसिएशन टाटा ब्रांच के कार्यकारी अध्यक्ष सागर प्रसाद, आरबी राय, आरबी सिंह, एसी महतो आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें