20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश थमी, 24 घंटे में 3 मीटर गिरा जलस्तर

व्यांगबिल डैम का फाटक बंद होने से और कम होगा जलस्तर जमशेदपुर : सुवर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर बुधवार को घटने से तटीय क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. जल स्तर घटने से सुवर्णरेखा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. वहीं खरकई नदी खतरे के निशान के करीब बह […]

व्यांगबिल डैम का फाटक बंद होने से और कम होगा जलस्तर
जमशेदपुर : सुवर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर बुधवार को घटने से तटीय क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. जल स्तर घटने से सुवर्णरेखा नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है. वहीं खरकई नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. बुधवार की शाम चार बजे सुवर्णरेखा का जल स्तर 119. 10 मीटर दर्ज किया गया. सुवर्णरेखा नदी का खतरे का निशान 121. 5 मीटर है. शाम चार बजे खरकई नदी का जल स्तर 129. 37 मीटर था. खरकई का खतरे का निशान 129 मीटर है.
आपदा प्रबंधन के नोडल ऑफिसर एडीसी सुनील कुमार ने बुधवार को बागबेड़ा समेत सभी क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. एडीसी ने बताया कि शाम में ओड़िशा के ब्यांगबिल डैम का फाटक बंद कर दिया गया, चांडिल डैम का फाटक पूर्व से बंद है. फाटक बंद होने से दोनों नदियों का जल स्तर और कम होगा.
बारिश थमने से लोगों को मिली राहत
जमशेदपुर. शहर में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद बुधवार को धूप निकली. जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि आद्र्रता अधिकतम 93 और न्यूनतम 59 प्रतिशत रही. गुरूवार को फिर से बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी व पड़ोसी राज्यों समेत झारखंड के ऊपर वायुमंडल में उत्पन्न चक्रवात के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई थी.
बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत जारी. बागबेड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की इन दिनों बुरी स्थिति है, यहां तक कि बुधवार को नया बस्ती रोड नंबर-1, 2 व 3 में रहने वालों के घरों में चूल्हा तक नहीं चला.
इस बीच कई जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं की ओर से राहत का काम जारी है. जिला पर्षद सदस्य राजकुमार सिंह, जिला पर्षद लक्ष्मी देवी सहित कई अन्य ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री वितरित की.
जमशेदपुर : खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस में बुधवार को जिले में चल रहे डायरिया कंट्रोल अभियान को लेकर बैठक हुई. सिविल सर्जन डॉक्टर एस के झा ने सभी केंद्र प्रभारियों से अभियान के बारे में जानकारी ली. सभी केंद्र प्रभारियों को अपने केंद्र में मेडिकल टीम गठित करने का आदेश दिया गया. टीम को दवा व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया, जिससे डायरिया प्रभावितों का इलाज हो सके. बैठक में सिविल सर्जन ऑफिस के पदाधिकारी और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उपस्थित थे.
कदमा में घरों से निकला बाढ़ का पानी
जमशेदपुर. खरकई नदी में बाढ़ का पानी कम हो गया. इस कारण बुधवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1,2,3,4, रामजनमनगर, रामनगर, हाड़गोदाम, श्यामनगर, मैरिन ड्राइव से सटी बस्तियों के घरों से बाढ़ का पानी निकल गया है. हालांकि पानी निकलने के बाद घर के अंदर, बाहर काफी गंदगी फैल गयी है. सैकड़ों परिवार आज घर लौटे और साफ-सफाई की.
सुभाष युवा मंच ने की मदद
जमशेदपुर. सुभाष युवा मंच द्वारा बुधवार को बागबेड़ा के बाढ़ प्रभावितों के बीच जाकर राहत सामग्री बांटी गयी. अध्यक्ष पारसनाथ मिश्र के नेतृत्व में चना, गुड़ बांटे. अमरजीत नाथ मिश्र, नागेंद्र सिंह, उदय नारायण आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel