19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 फीट तक घसीटती ले गयी बस, तोड़फोड़

जमशेदपुर: टेल्को के बरुआ कैंटीन मोड़ के पास सोमवार को मिनी बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि वैली व्यू स्कूल में फीस जमा कर दोनों भाई विक्की चौधरी और विशाल चौधरी सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती स्थित घर लौट रहे थे. […]

जमशेदपुर: टेल्को के बरुआ कैंटीन मोड़ के पास सोमवार को मिनी बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि वैली व्यू स्कूल में फीस जमा कर दोनों भाई विक्की चौधरी और विशाल चौधरी सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती स्थित घर लौट रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों दोनों को टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये, जहां से दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच के आइसीयू में दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मिनी बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगानी चाही, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल लिया. लोगों ने बताया कि मिनी बस करीब 60 फीट तक दोनों को घसीटते हुए ले गयी. लोगों का शोर सुनकर बस चालक बस रोक कर फरार हो गया.
वहीं लोगों ने एक घंटे तक सड़क जाम रखा. लोगों की मांग थी कि बस मालिक को बुलाकर मुआवजे पर बात की जाये. हालांकि बात नहीं बनी. लोगों ने पुलिस को बस जब्त करने से रोका. बाद पुलिस लोगों को समझा कर बस और बाइक जब्त कर ले गयी. पुलिस ने बस व बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं घटना की सूचना पाकर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे पहुंचे. बाद में तय किया गया कि मंगलवार को मुआवजा राशि को लेकर बैठक होगी.
घायल के मोबाइल से दी परिवार को सूचना
घायल युवकों के पास से मिले मोबाइल फोन से लोगों ने परिजनों को सूचना दी. सूचना पाकर परिवार के लोग टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों बच्चे को टीएमएच ले जाया.
मिनी बस की चपेट में आने से विक्की और विशाल गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. दोनों भाई हैं और सिदगोड़ा में रहते हैं. टीएमएच में उनका इलाज चल रहा है. परिवार वालों की स्थिति देख बयान नहीं लिया जा सका. – कमलेश्वर पांडेय, थाना प्रभारी टेल्को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें