प्रतिनिधि, राजनगरश्रावण मास आते ही शिव मंदिरों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को शिव भक्त व कांवडि़यों द्वारा शिवलिंग में पानी डालना शुरू हो जायेगा. कावडि़यों व श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में दिक्कत न हो, इसलिए विश्व सेवा परिषद एवं बालदेव बाबा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बड़ाकादल पहाड़ पर स्थित बलदेव बाबा के सामने सफाई अभियान चलाया गया. बताया जाता है कि बड़ाकादल पहाड़ पर स्थित बलदेव बाबा की लगभग 1526 से ही पूजा होते आ रही है. इसी जगह पर वैशाख मास में कीर्तन भी की जाती है. श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को कांवडि़यों व श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. यह भी बताया जाता है कि बलदेव बाबा के यहां पूजा-अर्चना करने पर तथा बाबा से सच्चे मन से मांगने पर मंन्नत पूरी हो जाती है. बलदेव बाबा के यहां सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कावडि़यां व भक्त अकेले ही नहीं जमशेदपुर, चाईबासा समेत पड़ोसी राज्य ओडि़शा से भी भक्त आते हैं. बड़ाकादल पहाड़ पर स्थित बलदेव बाबा स्थल के आमने-सामने प्रति वर्ष साफ-सफाई की जाती है. इस वर्ष भी विश्व सेवा परिषद एवं बलदेव बाबा समिति ने सफाई की. इस दौरान मुख्य रूप से विसेप के कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो, विजय बेहरा, अंबुज महतो, बंगाली सोरेन, हीरालाल महतो, संजय खंडेवला, मंटू समेत अन्य शामिल थे.
Advertisement
कावडि़यों की सुविधा के लिए विसेप एवं बबास ने सफाई अभियान चलाया
प्रतिनिधि, राजनगरश्रावण मास आते ही शिव मंदिरों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है. श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को शिव भक्त व कांवडि़यों द्वारा शिवलिंग में पानी डालना शुरू हो जायेगा. कावडि़यों व श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में दिक्कत न हो, इसलिए विश्व सेवा परिषद एवं बालदेव बाबा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बड़ाकादल पहाड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement