सोमवार को आरवीएस कॉलेज जमशेदपुर व करीम सिटी कॉलेज के दर्जनों विद्यार्थियों ने कुलपति से मुलाकात कर शैक्षणिक सत्र में विलंब की वजह से आ रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. विद्यार्थियों ने कहा कि सत्र 2014-17 की अबतक एक भी परीक्षा नहीं हुई है. जबकि दो सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी.
सत्र 2012-15 एक साल विलंब से चल रहा है. 2013-16 सत्र का हाल भी बुरा है. कुलपति से मिलने वालों में आरवीएस कॉलेज के शिव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रशांत कुमार, शैलेश सिंह, मनोज, जयंत, प्रवीर कुमार, बिट्ट, शारीक अहमद तथा करीम सिटी कॉलेज के बिट्ट, कार्तिक समेत अन्य शामिल थे.