उसकी पत्नी व बच्चे घर पर नहीं हैं. पीड़ित दुकानदारों ने विनय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी की लिखित शिकायत साकची थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. आरोपी विनय पेशे से सोनार है. उसकी हंडी लाइन में दुकान है, जो अभी बंद हैं. जानकारी देते हुए धर्मवीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह सीतारामडेरा में रहते हैं और उनकी दुकान बंधक लाइन साकची में हैं.
20 अप्रैल को उनकी दुकान में विनय कुमार आया और 269.097 ग्राम का सोना (कीमत 7.20 लाख) उधार में ले लिया. एक माह के अंदर उसने कीमत देने की बात कही. 10 जून को वह विनय से रुपये मांगने गये तो उसने गाली-गलौज की व धमकी दी. धर्मवीर ने इसकी जानकारी अपने सहयोगियों को दी तो उन्हें पता चला कि विनय ने साकची के अन्य दुकानदारों को भी लाखों रुपये का चुना लगाया है.