-वज्र्रपात से फ्लैट में रहने वालों में भगदड़ मची वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना रोड टीचर कॉलोनी में मधुसूदन के राजेश्वर अपार्टमेंट में वज्रपात से छत की बाउंड्रीवाल टूट गयी. ईंट का कुछ हिस्सा जमीन पर गिरा. कुछ घरों के टीवी व पंखे भी जल गये. अपार्टमेंट व आसपास की बिजली गुल हो गयी. घटना के बाद फ्लैट में रहने वाले लोगों भगदड़ मच गयी. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ था. घटना में जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा है. ——–बच्चे तुरंत खेलकर घर आये थेबिरसानगर तमरिया मवि के शिक्षक सह मधुसूदन में रहने वाले पंकज कुमार ने बताया कि रविवार को साढ़े पांच बजे के हल्की बारिश शुरू होने और बिजली कड़कने के बाद फ्लैट में खेल रहे बच्चे अपने-अपने घर में घुस गये. कुछ मिनट के बाद ही फ्लैट वज्रपात हुआ. फ्लैट की छत की बाउंड्रीवाल का एक कोने का लगभग दो फीट का हिस्सा टूट गया. जमीन पर ईंट का टुकड़ा गिरने से लोगों को पता चला कि वज्रपात हुआ है.——दोनों ब्लॉक में लगे हैं तडि़त चालकजानकारी के मुताबिक मधुसूदन में दो ब्लॉक हैं. दोनों ब्लॉक में तडि़त चालक लगा है. जिस अपार्टमेंट में वज्रपात हुआ वहां से 50 फीट की दूरी पर तडि़त चालक लगा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो में वज्रपात से छत की बाउंड्रीवाल टूटी, टीवी-पंखा जले (मनमोहन : 13, 14, 16, 18)
-वज्र्रपात से फ्लैट में रहने वालों में भगदड़ मची वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना रोड टीचर कॉलोनी में मधुसूदन के राजेश्वर अपार्टमेंट में वज्रपात से छत की बाउंड्रीवाल टूट गयी. ईंट का कुछ हिस्सा जमीन पर गिरा. कुछ घरों के टीवी व पंखे भी जल गये. अपार्टमेंट व आसपास की बिजली गुल हो गयी. घटना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement