Jamshedpur News :
डीसी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला में अपात्र राशनकार्ड धारकों की पहचान और नाम हटाने की कार्रवाई चल रही है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कुल 22,975 संदिग्ध आधार प्रविष्टियों में से अब तक 20,067 नाम हटाये जा चुके हैं, जबकि 2,746 का सत्यापन जारी है. इसी तरह 18 वर्ष से कम और 100 वर्ष से अधिक आयु के एकल सदस्य कार्डधारियों की 16,399 प्रविष्टियों में से 2,274 नाम हटाए गए, 793 को योग्य पाया गया और 13,332 का सत्यापन हो रहा है. इसके अलावा, छह महीने या उससे अधिक समय से राशन नहीं लेने वाले मौन राशनकार्ड धारकों की संख्या 1,64,237 पायी गयी. इनमें से 50,323 नामों को सूची से हटाया गया है. डीसी ने स्पष्ट किया है कि डुप्लिकेट और अवैध लाभुकों को सूची से हटाकर वास्तविक पात्र परिवारों को ही योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

