29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखाई गयी तीन फिल्में

जमशेदपुर: माइकल जॉन ऑडिटोरियम में चल रहे ऑल इंडिया संताली फिल्म फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को तीन फिल्में दिखायी गयीं, जिनमें एक नागपुरी, एक हिंदी लघु फिल्म तथा एक संताली फिल्म शामिल थी. हिंदी लघु फिल्म ह्यजननीह्ण कई मायने में विशिष्ट रही, जबकि नागपुरी फिल्म ह्यइश्क प्यार मुहब्बतह्ण तथा संताली की ह्यफागुन कोयलह्ण को भी […]

जमशेदपुर: माइकल जॉन ऑडिटोरियम में चल रहे ऑल इंडिया संताली फिल्म फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को तीन फिल्में दिखायी गयीं, जिनमें एक नागपुरी, एक हिंदी लघु फिल्म तथा एक संताली फिल्म शामिल थी.

हिंदी लघु फिल्म ह्यजननीह्ण कई मायने में विशिष्ट रही, जबकि नागपुरी फिल्म ह्यइश्क प्यार मुहब्बतह्ण तथा संताली की ह्यफागुन कोयलह्ण को भी दर्शकों ने खूब सराहा. डीटीओ जार्ज कुमार ने कई फिल्मों के प्रोड्यूसरों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
मां तू मुझको छोड़ गयी क्यों
शिव कुमार प्रसाद द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित फिल्म ह्यजननीह्ण अपने मैसेज के स्तर पर तो विशिष्ट है ही, लेकिन साथ ही, इस मायने में भी विशेष महत्व रखती है कि इसमें आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन तथा धालभूम के एसडीओ सुबोध कुमार ने दो महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभायी हैं. श्री सुमन ने तो इस फिल्म के गीत भी लिखे हैं. फिल्म कन्या भ्रूण हत्या के विरोध का संदेश संप्रेषित करने में सफल हुई है.
फागुन कोयल
संताली फिल्म ह्यफागुन कोयलह्ण भी फागुन तथा कोयल नामक नायक-नायिका की प्रेम कथा पर आधारित है जिसमें सभी कलाकारों ने बढि़या प्रदर्शन किया है. इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें हास्य को भी स्थान मिला है जो दर्शकों को सहज ही आकर्षित करता है.
12 को संपन्न होगा फेस्टिवल
संताली फिल्म फेस्टिवल रविवार 12 मई को संपन्न होगा. उक्त दिन स्थानीय गोपाल मैदान में विशेष समारोह आयोजित होगा, जिसमें समारोह का पुरस्कार वितरण भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें