19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 लाख के 60 महंगे स्मार्टफोन ले गये चोर

जमशेदपुर. मानगो-डिमना रोड स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे मोबाइल शोरूम (ममता इंटरप्राइजेज) का ताला काट कर 1.48 लाख नकद सहित करीब 20 लाख के मोबाइल की चोरी कर ली गयी. चोर शोरूम से 60 महंगे स्मार्टफोन, दो लैपटॉप और अन्य सामान ले गये. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना पाकर डीएसपी केएन मिश्र, उलीडीह थाना […]

जमशेदपुर. मानगो-डिमना रोड स्थित सैमसंग स्मार्ट कैफे मोबाइल शोरूम (ममता इंटरप्राइजेज) का ताला काट कर 1.48 लाख नकद सहित करीब 20 लाख के मोबाइल की चोरी कर ली गयी. चोर शोरूम से 60 महंगे स्मार्टफोन, दो लैपटॉप और अन्य सामान ले गये. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना पाकर डीएसपी केएन मिश्र, उलीडीह थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार, मानगो थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद पहुंचे और जांच की. शोरूम के संचालक आशुतोष वाजपेयी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मानगो थाना में मामला दर्ज किया गया है.

इस संबंध में आशुतोष वाजपेयी ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे शोरूम बंद कर घर चले गये. शोरूम के ऊपर ही उनका घर है. बुधवार सुबह पास के फ्लैट में रहने वालों ने चोरी की जानकारी दी. इसके बाद वहां पहुंचा तो देखा कि शोरूम के शटर का तीनों लॉक टूटा हुआ है. वहीं शोरूम में रखे सभी स्मार्टफोन गायब हैं. सभी फोन के कवर शोरूम में फेंके हुए हैं. आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी को चोरी की भनक नहीं लगी. आशुतोष ने बताया कि शोरूम के ऊपर घर होने के बावजूद उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. घर ऊपर होने के कारण कैश काउंटर में 1.48 लाख रुपये छोड़ दिया था. रुपये बुधवार को बैंक में जमा करना था. उन्होंने बताया कि परिवार के लोग चंडीगढ़ गये हुए हैं. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि इसमें बाहरी गिरोह का हाथ है. उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने का निर्देश दे दिया है.

सस्ता फोन को नहीं लगाया हाथ, परिचित पर संदेह : आशुतोष ने बताया कि शोरूम में रखे सभी सस्ते फोन पूरी तरह सुरक्षित हंै. बटन वाला एक भी फोन चोरी नहीं की गयी है. चोरों ने केवल महंगे फोन चोरी की है. ऑटोमेटिक फोन भी छोड़ दिया गया है. वहीं चोरों ने शोरूम के सभी शो केस को तोड़ कर बरबाद कर दिया है. आशुतोष ने बताया कि चोरी की घटना देख लगता है कि किसी परिचित ने घटना को अंजाम दिया है. शोरूम में कौन सामान किस स्थान पर रखा गया है, उसके बारे में चोरों को पूरी जानकारी थी.
तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस, उलङो भाजपाई : चोरी की सूचना पर भाजपा नेता विकास सिंह, राजेश सिंह सहित कई भाजपाई पहुंचे. शोरूम मालिक आशुतोष ने बताया कि सूचना देने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद पुलिस पहुंची है. सुबह छह बजे घटना के बारे में सीसीआर के 100 नंबर पर जानकारी दी गयी. पुलिस 9.30 बजे पहुंची. इस कारण भाजपाइयों ने पुलिस को जांच करने से रोक दिया. उनका कहना था कि जब तक सिटी एसपी और एसएसपी घटनास्थल पर नहीं आयेंगे. पुलिस को काम करने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच नोंकझोक भी हुई. राजेश सिंह ने पुलिस फोर्स को जाने को कहा. विकास सिंह और मानगो थाना प्रभारी के बीच काफी देर तक बहस हुई. इसकी सूचना मिलने के बाद पटमदा डीएसपी अमित कुमार पहुंचे. उन्होंने मामला को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें