फ्लैग : पुरस्कारों और सीएसआर एक्टिविटी का दिया ब्यौरा.फोटो जादू-4- सीएसआर संबंधित अवार्ड लेते यूसिल सीएमडी. (फाईल फोटो) जादू-5- यूसिल को सीएसआर में मिला अवार्ड. (फाईल फोटो)प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति जारी करके सामाजिक दायित्व के तहत लगाये गये मेडिकल कैंप के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले कई पुरस्कारों का ब्यौरा दिया. यूसिल के उप-प्रबंधक कार्मिक प्रदीप कुमार नायक ने बताया कि यूसिल जादूगोड़ा प्रबंधन ने झरिया, भाटिन, मेचुआ, चाटिकोचा, तिलाइटांड, ईचड़ा, बनडीह, सिताडांगा, माटीगोड़ा, स्वासपुर, डुंगरीडीह, जोबला, कुलामाड़ा व बागजात में ग्रामीण चिकित्सा का आयोजन करके वर्ष 2012 में 3100, वर्ष 2013 में 3030 व वर्ष 2014 में कुल 2381 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करके नि:शुल्क दवाई उपलब्ध करायी है. इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2012 से लेकर 2015 तक कंपनी को किस प्रतियोगिता में क्या पुरस्कार मिला है उसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 मे ग्रीनटेक संस्था नई दिल्ली द्वारा आयोजित ग्रीनटेक अवार्ड , 2013 मे गोल्डेन पिकॉक नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में गोल्डन पिकॉक अवार्ड , 2014 मे इंडिया टुडे समूह द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इंडिया टुडे पुरस्कार, इस वर्ष स्कोच नई दिल्ली द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्कोच रेनैससन्स पुरस्कार, ग्रीनटेक अवार्ड और वर्ष 2015 को उद्योग रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभा रहा है यूसिल
फ्लैग : पुरस्कारों और सीएसआर एक्टिविटी का दिया ब्यौरा.फोटो जादू-4- सीएसआर संबंधित अवार्ड लेते यूसिल सीएमडी. (फाईल फोटो) जादू-5- यूसिल को सीएसआर में मिला अवार्ड. (फाईल फोटो)प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति जारी करके सामाजिक दायित्व के तहत लगाये गये मेडिकल कैंप के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement