रांची में दो डिवीजनल ब्रांच बनेगा : श्रीवास्तवकोलकाता में दपू रेलवे मेंस कांग्रेस का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष पीपी श्रीवास्तव ने कहा कि रांची में जल्द दो नया डिवीजनल ब्रांच बनाया जायेगा. इसमें वर्षों से लंबित रांची डिवीजन में रर्निंग ब्रांच और हटिया में कार्यरत रेलकर्मी के स्ट्रेंथ के मुताबिक एक और नया ब्रांच शामिल है. इससे पूर्व गार्डेनरीच कोलकाता में चल रहे मेंस कांग्रेस के दो दिवसीय सम्मेलन में कई प्रस्तावों पर चरचा की गयी. इसमें रांची डिवीजन में दो ब्रांच बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है. इस मौके पर मेंस कांग्रेस के महासचिव प्र ाद सिंह ने रेलकर्मी के हक के लिए जल्द आंदोलन करने की बात कही. इसके अलावा जोनल स्तर पर पारा मेडिकल स्टाफ के खाली पड़े 60 पदों को भरने की मांग की गयी. रेल प्रशासन के सुस्त रवैये पर भी नाराजगी जतायी गयी. मेंस कांग्रेस 65 हजार मेंबर बनायेगी : मिश्रादपू रेलवे मेंस कांग्रेस इस वर्ष 65 हजार मेंबर बनायेगी. इसके लिए सभी ब्रांच सचिव को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. यह बात मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महासचिव एसआर मिश्रा ने कही. वे शुक्रवार को मेंस कांग्रेस सम्मेलन के दूसरे दिन कैडर को संबोधित कर रहे थे. श्री मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2014 में अपरिहार्य कारणों से संगठन में नये मेंबर को बनाने का काम पूरा नहीं हो सका है. लेकिन अब नयी ऊर्जा के साथ काम किया जायेगा. श्री मिश्रा ने कहा कि रोड साइट स्टेशनों में कार्यरत रेलकर्मियों को मेडिकल समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेल प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा. इधर, सम्मेलन से भाग लेकर एसआर मिश्रा के साथ दर्जनों कैडर शुक्रवार देर रात टाटा पहुंचे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीकेपी के लिए रेल की खबर
रांची में दो डिवीजनल ब्रांच बनेगा : श्रीवास्तवकोलकाता में दपू रेलवे मेंस कांग्रेस का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे मेंस कांग्रेस के अध्यक्ष पीपी श्रीवास्तव ने कहा कि रांची में जल्द दो नया डिवीजनल ब्रांच बनाया जायेगा. इसमें वर्षों से लंबित रांची डिवीजन में रर्निंग ब्रांच और हटिया में कार्यरत रेलकर्मी के स्ट्रेंथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement