22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंग्रेजी में फेल को भी नौकरी

जमशेदपुरः मैट्रिक परीक्षा में दो या पांच अंकों तक इंग्लिश में फेल होने वाले छात्रों को भी टाटा स्टील में नौकरी मिल जायेगी. यह नियम सिर्फ काम के बदले काम (जॉब फॉर जॉब) और काम के दौरान हुई मौत (आइओडब्ल्यू) केस के लिए ही लागू होगा. गुरुवार को इसे लेकर टाटा स्टील मैनेजमेंट और यूनियन […]

जमशेदपुरः मैट्रिक परीक्षा में दो या पांच अंकों तक इंग्लिश में फेल होने वाले छात्रों को भी टाटा स्टील में नौकरी मिल जायेगी. यह नियम सिर्फ काम के बदले काम (जॉब फॉर जॉब) और काम के दौरान हुई मौत (आइओडब्ल्यू) केस के लिए ही लागू होगा. गुरुवार को इसे लेकर टाटा स्टील मैनेजमेंट और यूनियन के बीच समझौता हुआ.

समझौते पर मैनेजमंेट की ओर से आइआर के पदाधिकारियों ने और यूनियन की ओर से अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु ने हस्ताक्षर किये. इन तीनों ने यूनियन के सभी पदाधिकारियों को समझौते की पूरी जानकारी दी. बताया गया कि झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा छात्रों को कुछ स्थितियों में जो ग्रेस मार्क दिया जाता है, उसे टाटा स्टील भी मानेगी और नौकरी देने में अगर अंग्रेजी में पांच नंबर तक की कमी आड़े आती हो, तो भी उसे नौकरी दे दी जायेगी. वैसे दूसरी बहाली में इस प्रावधान को माना नहीं जायेगा.
टाटा स्टील में काम के बदले काम (जॉब फॉर जॉब) और काम के दौरान हुई मौत (आइओडब्ल्यू) केस में यह प्रावधान है कि कोई भी काम पर तब लिया जायेगा जब वह अंग्रेजी से मैट्रिक पास होगा. अब तक मैट्रिक में अंग्रेजी में पास होना इसके लिए अनिवार्य शर्त थी. इससे कई लोगों को नौकरी मिलने में दिक्कत होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें