– टीम ने कंपनी के फाइल, रिकॉर्ड व कंप्यूटर को खंगाला – सर्वे के लिए आदित्यपुर पुलिस व सशस्त्र जवान थे तैनात – सर्वे के दौरान किसी को अंदर या बाहर नहीं आने दिया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर स्थित मेसर्स रामकृष्ण फोर्जिंग में गुरुवार को आयकर टीम ने सर्वे शुरू की. बताया जाता है कि इस दौरान टीम ने कंपनी के दस्तावेजों को खंगाला. जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर एक बजे जमशेदपुर आयकर के सहायक आयुक्त विजय कुमार के नेतृत्व में दो अधिकारी, आदित्यपुर पुलिस, सरायकेला पुलिस के जवान अलग-अलग गाडि़यों से रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी पहुंचे. आयकर अधिकारी सीधे कंपनी के ऑफिस व वर्क्स में पहुंचे और सर्वे शुरू किया. टीम में कोलकाता के अधिकारी भी शामिल हैं. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम ने कंपनी के पिछले वर्षों के आयकर भुगतान, कंपनी के रूटीन कार्य, सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन, पिछले वर्षों का रिकॉर्ड, कंप्यूटर आदि की जांच की. रामकृष्ण फोर्जिंग में सर्वे के संबंध में आयकर के सहायक आयुक्त से पूछने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया. सर्वे शुरू होते ही गेट बंद कर दिया गया आयकर टीम ने रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में घुसते ही गेट बंद कर दिया गया. सर्वे के दौरान कंपनी से किसी कर्मचारी व अधिकारी को अंदर या बाहर नहीं आने दिया गया. इस कारण कंपनी गेट के अंदर और बाहर भीड़ लग गयी थी. आदित्यपुर रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में आयकर सर्वे को लेकर क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय रहा. कंपनी के कोलकाता इकाई में भी सर्वेमिली जानकारी के अनुसार रामकृष्ण फोर्जिंग के कोलकाता स्थित इकाई में भी गुरुवार को आयकर सर्वे किया गया. यहां भी टीम ने सभी कागजात को खंगाला.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदित्यपुर रामकृष्ण फोर्जिंग में आयकर सर्वे फोटो प्रिया 1, 2
– टीम ने कंपनी के फाइल, रिकॉर्ड व कंप्यूटर को खंगाला – सर्वे के लिए आदित्यपुर पुलिस व सशस्त्र जवान थे तैनात – सर्वे के दौरान किसी को अंदर या बाहर नहीं आने दिया गयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरआदित्यपुर स्थित मेसर्स रामकृष्ण फोर्जिंग में गुरुवार को आयकर टीम ने सर्वे शुरू की. बताया जाता है कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement