जमशेदपुर, चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल में पिछले 24 घंटे के अंतराल में पांच और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही लू से मरनेवालों की कुल संख्या 12 हो गयी है. आधा दर्जन से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर इलाज कराने पहुंचे. सोमवार को शहर का तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शाम में बादल छाने के बाद लोगों को गरमी से राहत मिली. कहीं-कहीं बूंदाबादी बारिश भी हुई. आज एमजीएम अस्पताल में इलाजरत एक अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. 21 मई को वह व्यक्ति अचानक सड़क किनारे गिर गया था. इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भरती कराया था. वहीं घाटशिला निवासी वासु हांसदा की अचानक तबीयत खराब होने पर 24 मई को एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया था, जहां इलाज के दौरान 25 को उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के अनुसार संभवत: लू से दोनों की मौत हुई है.
शनिवार को एमजीएम अस्पताल के ओपीडी में चार लोग लू लगने के कारण पहुंचे थे. डॉक्टरों ने दवा देकर उन्हें घर भेज दिया. वहीं सदर अस्पताल में भी लू का एक मरीज पहुंचा था. इसके साथ मर्सी, टेल्को, टीएमएच सहित अन्य अस्पतालों में भी लू के मरीज पहुंच रहे हैं.