जमशेदपुर: जिला प्रशासन, पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार शाम जुबिली पार्क में लेक किनारे शराब पीने वालों की तलाश में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक अधिवक्ता समेत दो लोगों को पकड़ा गया. टीम पैदल ही पुराने कोर्ट परिसर उपभोक्ता फोरम कार्यालय के पास से चहारदीवारी फांद कर जुबिली पार्क पहुंची. टीम ने लेक किनारे मछली मार रहे लोगों की तलाशी ली.
इसके बाद पूरे लेक किनारे सर्च अभियान चलाया. इस दौरान बीयर पी रहे एक वृद्ध अधिवक्ता को पकड़ा गया. अंदर जंगल की ओर सर्च अभियान चलाने पर एक युवक को पकड़ा गया जिसके पास से चिलम बरामद हुई. गांजा पी रहे उस युवक ने गांजा फेंक दिया था. दोनों को पकड़ कर उत्पाद विभाग के कार्यालय लाया गया.
टीम में एडीएम अजीत शंकर, एसडीओ प्रेम रंजन, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार, प्रशिक्षु आइएएस नेहा अरोड़ा एवं जिला प्रशासन, पुलिस एवं उत्पाद विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे.