12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक के शव का पोस्टमार्टम, भाजपा ने मांगा मुआवजा (हैरी 4)

याचालक की मौत पर भाजपा ने मांगा मुआवजाजमशेदपुर. टिस्को कंपनी के अंदर से निकले चालक उमा शंकर ठाकुर (49) की शुक्रवार देर रात हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि, रिपोर्ट न आने से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शनिवार देर शाम उमाशंकर […]

याचालक की मौत पर भाजपा ने मांगा मुआवजाजमशेदपुर. टिस्को कंपनी के अंदर से निकले चालक उमा शंकर ठाकुर (49) की शुक्रवार देर रात हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि, रिपोर्ट न आने से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शनिवार देर शाम उमाशंकर के परिवारवाले शहर पहुंचे. अब रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. शव को शीतगृह में रखा गया है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह ने उमाशंकर के परिजनों को उचित मुआवजा देने और मामले की विस्तृत जांच कराये जाने की मांग प्रशासन से की. विकास सिंह ने शाम को खुद जनरल ऑफिस गेट के पास जाकर वीडियो फुटेज देखे, जिसमें उमा शंकर डयूटी ऑफ करने के बाद बाहर निकला. इसके बाद वह सड़क किनारे गिर गया. पुलिस टीम ने उसे पंप देने की कोशिश की, यही प्रक्रिया उसके साथ एमजीएम और टीएमएच में की गयी. उसकी छाती पर जोर-जोर से पंप दिये गये. लेकिन, टीएमएच में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिवाल ट्रैवल्स के मालिक गुरदीप सिंह पप्पू ने बताया कि उनके पास चालक का पता बागबेड़ा रोड नंबर तीन अंकित था, लेकिन वह इन दिनों मानगो पारडीह में रह रहा था, इस कारण उसके घर तक सूचना पहुंचाने में वक्त लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें