वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड में जन्मे बच्चे व उनकी मां की पूरी जानकारी अब स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यूनिसेफ और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर शिशु-मातृ मृत्यु दर में कमी लाने व इसके कारणों से निपटने के लिए मदर-चाइल्ड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य स्तर पर बच्चे व उसकी मां का रिकार्ड संग्रह किया जा रहा है. इसके लिए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने बताया कि मदर-चाइल्ड ट्रैकिंग के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए अगले सप्ताह एक बैठक भी बुलायी गयी है.जिले में विटामिन ए की दवा व गोली पहुंचीजमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम में विटामिन ए की दवा और गोली का खेप पहुंच गया है. 50 मिली के 11,098 बोतल और 3 लाख 6 हजार 950 गोली जिले को आवंटित की गयी है. अब स्वास्थ्य विभाग से तिथि की घोषणा के बाद दवा व गोली वितरित की जायेगी. जिले में तीन वर्षों से विटामिन ए की दवा और गोली वितरण बंद था. जिले में विटामिन ए की दवा और गोली छह माह में एक से बारह माह तक के बच्चे और एक से पांच साल तक के बच्चों को नौ खुराक बांटा जाता है. इसके लिए सभी नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उनकी टीम का सहयोग लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य के जच्चा-बच्चा की जानकारी होगी ऑनलाइन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड में जन्मे बच्चे व उनकी मां की पूरी जानकारी अब स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. यूनिसेफ और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर शिशु-मातृ मृत्यु दर में कमी लाने व इसके कारणों से निपटने के लिए मदर-चाइल्ड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य स्तर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement