25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारमेल जूनियर कॉलेज प्रबंधन को गार्ड पर शक

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतीन दिन पूर्व सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के गेट नंबर चार का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था. इस मामले में स्कूल प्रबंधन को गेट पर तैनात गार्ड की भूमिका पर संदेह है. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तसवीर कैद है. स्कूल की सिस्टर सिलवी के बयान पर दो […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतीन दिन पूर्व सोनारी कारमेल जूनियर कॉलेज के गेट नंबर चार का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था. इस मामले में स्कूल प्रबंधन को गेट पर तैनात गार्ड की भूमिका पर संदेह है. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तसवीर कैद है. स्कूल की सिस्टर सिलवी के बयान पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक घटना की रात तीन बजे युवक गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे. कुछ हाथ नहीं लगने के बाद वापस निकल गये. दूसरे दिन सुबह स्कूल की प्राचार्या ने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखा तो घटना की जानकारी हुई. सिस्टर ने पुलिस को बताया है कि गेट में गार्ड नियुक्त था. चोरों के गेट में घुसने और निकलने के दौरान गार्ड का कहीं फुटेज नहीं दिखा और न ही गार्ड ने घटना की जानकारी स्कूल को दी. ———-सोनारी : रिक्शा को कार ने मारी ठोकर, दो घायलजमशेदपुर. सोनारी आदर्शनगर शिवनगर के पास रिक्शा को कार (ओआर09ए-7232) ने ठोकर मार दी. घटना के बाद भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पंचवटीनगर निवासी रिक्शाचालक अमृत महतो तथा रिक्शे पर सवार लपी देवन को चोट लगी है. दोनों का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया. बताया जाता है कि बाद में दोनों पक्षों के बीच थाना में समझौता हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें