लोगों का कहना था कि पुलिस ने कार चालक अबतक गिरफ्तार क्यों नहीं किया है. इस दौरान कुछ लोगों ने हाजत व थाना कार्यालय बंद करने व तोड़फोड़ करनी चाही, लेकिन विरोध करने वाले कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया. सूचना पाकर टेल्को थाना प्रभारी के पांडेय मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से एक घंटे का समय मांगा. करीब 20 मिनट बाद आरोपी चालक के पिता अरुण को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इसके बाद लोग शांत हुए. थाना प्रभारी ने लोगों को बताया कि कार का चालक शहर से फरार हो गया है. इस कारण उसे अब तक नहीं पकड़ा गया है. शहर आने के बाद उसे फौरन गिरफ्तार किया जायेगा.
Advertisement
टेल्को थाना में कार तोड़ी गेट बंद कर किया हंगामा
जमशेदपुर: बीते शुक्रवार को कार के धक्के से घायल टेल्को कॉलोनी निवासी विकास की रविवार शाम टीएमएच में मौत हो गयी. इसके बाद विकास के दोस्तों व स्थानीय लोगों ने टेल्को थाने में खड़ी कार में तोड़फोड़ करते हुए मेनगेट बंद कर दिया. थाने का घेराव कर लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर […]
जमशेदपुर: बीते शुक्रवार को कार के धक्के से घायल टेल्को कॉलोनी निवासी विकास की रविवार शाम टीएमएच में मौत हो गयी. इसके बाद विकास के दोस्तों व स्थानीय लोगों ने टेल्को थाने में खड़ी कार में तोड़फोड़ करते हुए मेनगेट बंद कर दिया. थाने का घेराव कर लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
क्या है मामला
शुक्रवार शाम ड्यूटी से घर जाने के दौरान जेएच05 बीसी-9424 नंबर की आइटेन कार ने विकास कुमार शर्मा को अपनी चपेट में ले लिया था. इसके बाद उसे फौरन टाटा मोटर्स अस्पताल भेजा गया. सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे टीएमएच में रेफर कर दिया गया था. जहां रविवार की शाम को उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद कार मालिक फरार हो गया था. स्थानीय लोगों ने कार मालिक के घर का पता डीटीओ कार्यालय से लेकर पुलिस को मुहैया कराया था. इसके बाद पुलिस कार जब्त कर टेल्को थाना ले आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement