आदित्यपुर: उद्यमियों का संगठन आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के चुनाव लिए नामांकन की अंतिम तिथि पर विभिन्न 26 पदों के लिए कुल 34 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. नामांकन की खास बात यह रही कि एक से अधिक व्यक्तियों ने एक से अधिक पदों के लिये नामांकन किया. अध्यक्ष पद के लिये तीन उद्यमियों इंदर अग्रवाल, संतोष खेतान व दीपक डोकानिया ने नामांकन किया. उक्त उम्मीदवार निर्वतमान कमेटी में भी थे. श्री खेतान व श्री अग्रवाल उपाध्यक्ष व श्री डोकानिया सचिव थे.
चतुभरुज केडिया निर्विरोध कोषाध्यक्ष बने
एसिया चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले चतुर्भुज केडिया एकमात्र उम्मीदवार साबित हुए. इसलिए उनका इस पद पर निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनना तय हो गया. श्री केडिया निर्वतमान कमेटी में सचिव थे.
एसएन ठाकुर ट्रस्टी बने
एसिया की निर्वतमान कमेटी के अध्यक्ष एसएन ठाकुर को ट्रस्टी बनाया गया. उनके साथ पूर्व अध्यक्ष आरके सिन्हा, वीके महेता, एसएस गुटगुटिया व अतुल दुआ निर्विरोध रूप से ट्रस्टी बनाये गये.
तीन लोगों ने दो पदों पर नामांकन किया
एसिया चुनाव में तीन लोगों ने दो-दो पदों पर नामांकन किया. इनमें संतोष खेतान अध्यक्ष व महासचिव, दीपक डोकानिया अध्यक्ष व सचिव तथा संतोख सिंह महासचिव व सचिव के पदों पर नामांकन किया. चुनाव पर्यवेक्षक एसएन खंडेलवाल ने बताया कि नियमानुसार एक व्यक्ति दो पद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. इसलिए उक्त उम्मीदवारों को एक-एक पद से नाम वापस लेना होगा.
13 को स्थिति स्पष्ट होगी
13 मई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी. इसके बाद चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी, क्योंकि कई लोग नाम विभिन्न पदों से नाम वापस लेंगे.