19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर साइंस का कटऑफ 55, आर्ट्स का 60 प्रतिशत

दाखिले की दौड़ (इंटरमीडिएट)——————-ग्रेजुएट कॉलेज ——————–कॉलेज की सीटें आइएससी आइकॉम आइए520 640 640लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों में अब नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. पिछले ही सालों की तरह कटऑफ निर्धारित किये जा रहे हैं. साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में इस बार भी पिछले वर्ष की ही तरह कटऑफ निर्धारित किया […]

दाखिले की दौड़ (इंटरमीडिएट)——————-ग्रेजुएट कॉलेज ——————–कॉलेज की सीटें आइएससी आइकॉम आइए520 640 640लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों में अब नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. पिछले ही सालों की तरह कटऑफ निर्धारित किये जा रहे हैं. साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में इस बार भी पिछले वर्ष की ही तरह कटऑफ निर्धारित किया गया है. जेनरल कैटेगरी के लिए सबसे अधिक कटऑफ कॉमर्स (आइकॉम) में 65 प्रतिशत है, जबकि आर्ट्स में 60 व साइंस में सबसे कम 55 प्रतिशत तय किया गया है. जिन छात्राओंं का प्राप्तांक कटऑफ के बराबर या अधिक है, वे डायरेक्ट एडमिशन ले सकती हैं.एससी-एसटी के लिए कटऑफ नहींइसके अलावा एससी व एससी छात्राओं के लिए कॉलेज की ओर से कोई कटऑफ तय नहीं किया गया है. इस कैटेगरी की उत्तीर्ण छात्राएं कॉमर्स, साइंस व कॉमर्स, इन तीनों में से किसी भी स्ट्रीम में दाखिला ले सकती हैं.—————————-दरअसल, साइंस में कम छात्राएं एडमिशन लेती हैं. सीट खाली रह जाती है. कॉमर्स व आर्ट्स में आवेदकों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक व साइंस में कम होती है. इस कारण साइंस का कटऑफ सबसे कम और आर्ट्स व कॉमर्स का कटऑफ क्रमश: अधिक रखा गया है.डॉ उषा शुक्ल, प्राचार्या, ग्रेजुएट कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें