11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोटापहाड़ स्टेशन में वैगन तोड़ गेहूं की चोरी

स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी को चोरों ने बनाया निशानागार्ड ने स्टेशन में मेमो देकर दी सूचनाशुक्रवार अहले सुबह की घटनाप्रतिनिधि, सोनुवाशुक्रवार अहले सुबह करीब चार बजे लोटापहाड़ स्टेशन पर खड़ी बीसीएन खोरदा नामक मालगाड़ी को चोरों ने निशाना बनाया़ चोरों ने मालगाड़ी पर जम कर उत्पात मचाया़ मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अहले सुबह करीब […]

स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी को चोरों ने बनाया निशानागार्ड ने स्टेशन में मेमो देकर दी सूचनाशुक्रवार अहले सुबह की घटनाप्रतिनिधि, सोनुवाशुक्रवार अहले सुबह करीब चार बजे लोटापहाड़ स्टेशन पर खड़ी बीसीएन खोरदा नामक मालगाड़ी को चोरों ने निशाना बनाया़ चोरों ने मालगाड़ी पर जम कर उत्पात मचाया़ मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार अहले सुबह करीब 3़19 बजे बीसीएन खोरदा मालगाड़ी लोटापहाड़ स्टेशन पहुंुची़ इसके बाद जब सुबह करीब 3.40 बजे मालगाड़ी को चक्रधरपुर की ओर जाने के लिए सिग्नल मिली, तब मालगाड़ी के गार्ड ने देखा कि मालगाड़ी के एक बोगी का ताला टूटा हुआ है़ बोगी से गेहूं के कुछ बोरे गायब थे़ इसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना लोटापहाड़ स्टेशन को दी़ स्टेशन के मास्टर द्वारा इसकी सूचना चक्रधरपुर स्थित आरपीएफ पोस्ट को दी गयी. आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर स्टेशन के आसपास क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया़ जानकारी के मुताबिक आरपीएफ द्वारा रेल लाइन के किनारे से करीब 24 बोरा गेहूं बरामद किये गये हैं़ इस बीच बीसीएन खोरदा मालगाड़ी सुबह करीब 3़19 बजे से 4.़25 बजे तक लोटापहाड़ स्टेशन पर खड़ी रही़ इससेे पूर्व भी कई बार चोरों द्वारा लोटापहाड़ स्टेशन पर में मालगाड़ी को निशाना बनाया गया है़ इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी से बात नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें