पोटका : ससुर ने बहू को डंडा से पीटा,जख्मी(फोटो : मनमोहन का)संवाददाता,जमशेदपुर पोटक ा के बांगो गांव के सुशीला सरदार की ससुर विश्वनाथ सरदार ने लाठी से मार कर जख्मी कर दिया. सुशीला के सिर,पैर और हाथ में चोट आयी है. घटना के बाद सुशीला को एमजीएम अस्पताल लाया गया है. पोटका पुलिस ने ससुर विश्वनाथ सरदार और पति अग्रसेन सरदार को हिरासत में लिया है.घटना गुरुवार शाम की है. घायल सुशीला ने बताया कि उसके पति अग्रसेन ने उसकी ही बहन से शादी की है. दोनों बहन शादी के बाद एक साथ ही रहती है. गुरुवार को दोनों बहन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों ने आपस में लड़ाई करना शुरू कर दी. दोनों बहू को लड़ते देख ससुर विश्वनाथ सरदार ने लाठी से सुशीला की पिटाई कर दी. सुशीला ने बताया कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसके ससुर उसे प्रताडि़त करने लगे. साथ ही पति भी खाने के लिए ठीक से नहीं देता था. ——————पेड़ से गिर कर घायल जमशेदपुर : ईचागढ़ के बाड़ा गांव निवासी सोम सिंह मुंडा पेड़ से गिर कर जख्मी हो गया. उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आयी है. युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया है. बताया जाता है कि सोम सिंह पेड़ का डाल काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. उसी दौरान पेड़ से गिरने पर जख्मी हो गया.
Advertisement
पोटका : ससुर ने बहू को डंडा से पीटा,जख्मी(फोटो : मनमोहन का)
पोटका : ससुर ने बहू को डंडा से पीटा,जख्मी(फोटो : मनमोहन का)संवाददाता,जमशेदपुर पोटक ा के बांगो गांव के सुशीला सरदार की ससुर विश्वनाथ सरदार ने लाठी से मार कर जख्मी कर दिया. सुशीला के सिर,पैर और हाथ में चोट आयी है. घटना के बाद सुशीला को एमजीएम अस्पताल लाया गया है. पोटका पुलिस ने ससुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement