खड़गपुर गुरुद्वारा कमेटी को अकाली दल ने सौंपे 16 स्वरूपउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अकाली दल के प्रमुख राम किशन सिंह ने कहा कि वैसे गुुरुद्वारा जहां संगत कम हैं और वे अपनी व्यवस्था स्वयं खड़ी करते हैं, उन्हें जरूरत पड़ने पर श्री गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप नि:शुल्क प्रदान किये जायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि श्री गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप के एवज में एक राशि तय की गयी है, जिसे गुरुद्वारे से प्राप्त की है, लेकिन जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों मंे अब भी ऐसी कुछ गुरुद्वारा कमेटियां हैं, जो राशि देने में सक्षम नहीं हैं. श्री अकाल तख्त ने साफ निर्देश दिया है कि राशि देने में जो कमेटियां सक्षम नहीं हैं, उन्हें हर हाल में स्वरूप प्रदान करने के बाद इसकी सूचना प्रदान की जाये. श्री अकाल तख्त से श्री गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप के लिए तय की गयी राशि अकाली दल के खाते में भेज दी जायेगी. श्री अकाल तख्त ने यह भी निर्देश दिया है कि किसी भी गुरुद्वारे में वृद्ध स्वरूप का प्रकाश न किया जाये, इसका ध्यान भी अकाली दल रखे. राम किशन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को श्री गुरुग्रंथ साहिब के 16 स्वरूप खड़गपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सौंपे गये. पिछले दिनों अकाली दल ने काफी स्वरूप श्री अकाल तख्त से मंगाये थे, जिन्हंे बर्मामाइंस और टेल्को में रखा गया. वृद्ध स्वरूपों (पुराने और खंडित) का पुरे धार्मिक रिवाज के साथ पंजाब में अंतिम संस्कार किया जाता है. साल में एक बार देश के विभिन्न क्षेत्रों से इनको संग्रह करने का बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाता है.
Advertisement
गुुरुद्वारों को नि:शुल्क मिलेंगे ‘श्री गुरुग्रंथ सहिब’ (8 राम किशन सिंह)
खड़गपुर गुरुद्वारा कमेटी को अकाली दल ने सौंपे 16 स्वरूपउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर अकाली दल के प्रमुख राम किशन सिंह ने कहा कि वैसे गुुरुद्वारा जहां संगत कम हैं और वे अपनी व्यवस्था स्वयं खड़ी करते हैं, उन्हें जरूरत पड़ने पर श्री गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप नि:शुल्क प्रदान किये जायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement