25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र तांती समाज ने की भद्रावती देवी की पूजा-अर्चना ( मनमोहन 3)

पद्मशाली सेवा संगम ने गांधी घाट में किया आयोजनभारी संख्या में समाज के लोगों ने पूजा में की शिरकतजमशेदपुर. पद्मशाली सेवा संगम (आंध्र तांती समाज), बर्मामाइंस के तत्वावधान में रविवार को साकची गांधी घाट पर श्री भद्रावती देवी भावना रूसी पूजा का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उगादि (नव वर्ष) […]

पद्मशाली सेवा संगम ने गांधी घाट में किया आयोजनभारी संख्या में समाज के लोगों ने पूजा में की शिरकतजमशेदपुर. पद्मशाली सेवा संगम (आंध्र तांती समाज), बर्मामाइंस के तत्वावधान में रविवार को साकची गांधी घाट पर श्री भद्रावती देवी भावना रूसी पूजा का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उगादि (नव वर्ष) के अवसर पर आयोजित उक्त पूजा में समाज के लोगों ने अपनी कुलदेवी का स्मरण कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी तथा सब में प्रसाद वितरण किया गया. इस आयोजन में भारी संख्या में समाज के 200 से अधिक परिवारों के लोगों ने शिरकत की. दोपहर बाद तक चले उक्त पूजानुष्ठान को सफल बनाने में जी अप्पा राव, एस शंकर राव, एन गोविंद, के रंगाराव, पी प्रकाश, एन नारायण राव तथा एन बालाजी आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें