जमशेदपुर. जमशेदपुर सीनियर फुटबॉल टीम के लिए 36 संभावित खिलाड़ियों की सूची जेएसए ने जारी कर दी है. इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से शुरू होगा. कैंपी की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी. संभावित खिलाड़ियों में ठाकुर दास किस्कू, आसमां हेंब्रम, विकास नायक, सुनील लोहार, संजीव टुडू, रंगलाल मुर्मू (टाटा स्टील), बासेत हांसदा, विक्रम किस्कू, रंजीत मार्डी, किशन सरदार, रोहित तिग्गा, मंजीत करमाली, संजय मुर्मी, बुद्धेश्वर (टाटा मोटर्स), धर्म हेंब्रम, सुखलाल कुंकल, जयपाल सिरका (क्लासिक एट नरवा), लालू टुडू, दुर्गा चरण टुडू, अजय मरांडी, आजाद मुर्मू (झारखंड स्पोर्टिंग क्लब), मोहन मार्डी, लक्ष्मण बास्के (जेबीसी), नागेंद्र महतो, चंदन किस्कू (स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर), दुर्गा हेंब्रम, समीर सामद (अर्बन सर्विसेज), मो दानिश, अभिषेक मुखी (टीबीसी), बसंत मुर्मू, राकेश गोप, बंटी मुखी (क्लासिक एट), सुनील हांसदा (एआरजीएससी), बरियाद मुर्मू (एडी एंड डब्ल्यूए), मनोज महतो (जीएफए), जगन्नाथ मांझी (मोहम्मडन स्पोर्टिंग) का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

