Advertisement
‘जाने कहां गये वो दिन’ संगीत संध्या 22 मार्च को
जमशेदपुर: गोपाल मैदान में 22 मार्च को पुराने गाने सुनने को मिलेंगे. इसके लिए मुंबई के एलाइव बैंड के कलाकार शहर आयेंगे. अरबन सर्विसेज टाटा स्टील की ओर से यह आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का नाम ‘जाने कहां गये वो दिन’ रखा गया है. यह जानकारी अरबन सर्विसेज टाटा स्टील के हेड गोविंद माधव शरण […]
जमशेदपुर: गोपाल मैदान में 22 मार्च को पुराने गाने सुनने को मिलेंगे. इसके लिए मुंबई के एलाइव बैंड के कलाकार शहर आयेंगे. अरबन सर्विसेज टाटा स्टील की ओर से यह आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का नाम ‘जाने कहां गये वो दिन’ रखा गया है.
यह जानकारी अरबन सर्विसेज टाटा स्टील के हेड गोविंद माधव शरण ने सोमवार को अरबन सर्विसेज कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में दी.
गोविंद माधव शरण ने बताया कि शहर के लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 22 मार्च को शाम साढ़े पांच बजे इसका उदघाटन होगा. मुख्य अतिथि टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करन होंगे. प्रेस वार्ता में शरण के अलावा रविशंकर भी मौजूद थे.
किसी प्रकार का पास व कोई शुल्क नहीं: गोविंद माधव शरण ने बताया कि संगीत संध्या में शहर के सभी लोग आ सकते हैं. इसके लिए किसी भी प्रकार का पास और शुल्क नहीं लिया जायेगा. कार्यक्रम ढाई घंटे तक चलेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नि:शक्त बच्चों को भी बुलाया गया है. स्कूल प्रबंधन को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा टाटा स्टील के सभी विभाग के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement