Jamshedpur News :
जिला आयुष समिति की ओर से बुधवार को ऑस्टियोआर्थराइटिस एवं व्योममित्र कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन डुमरिया के कुमरासोल, भालूपत्रा और मुसाबनी प्रखंड के सुंदरनगर, बालियागोड़ा ग्राम में आयोजित किया गया. कैंप में ऑस्टियोआर्थराइटिस के 347 एवं व्योममित्र के 283 रोगियों की जांच की गयी. कैंप में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया. आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित ने बताया कि आयुष विभाग लगातार लोगों के बीच जाकर कैंप का आयोजन करता रहेगा, ताकि जनमानस को आयुष चिकित्सा का लाभ मिल सके. मौके पर डीपीएम आयुष डॉ निशांत प्रिय, स्टेनोग्राफर आलोक त्रिपाठी, आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ सबा करीम, डॉ बबीता कुमारी, डॉ एमएन बालाजी, डॉ सत्यनारायण भगत, डॉ रौनक खानम, डॉ अनामिका, डॉ देवराज मंडल, डॉ संदीप रंजन सहित योग प्रशिक्षक एवं सहिया उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

