जमशेदपुर : जुस्को द्वारा पानी नहीं देने और पानी का कनेक्शन काटने के विरोध में बस्तीवासियों ने सोनारी थाना का घेराव किया. सोनारी भाजपा मंडल अध्यक्ष (प्रभारी) महेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव समेत तमाम बस्तीवासी सोनारी थाना पहुंचे.
महिलाओं ने बर्तन और हंडी के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पैसा लो पानी दो के नारे के तहत उन्हें पानी दिलाया जाये. जुस्को से पानी दिलाने में पुलिस जनता का सहयोग करे.
प्रदर्शन में चुन्नू भूमिज, मुकुल मिश्र, अजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, तुकाराम साहू, पंचम जंघेल, अब्बू अशरफ, शंकर सिंह, तारू मंदिर, रीता सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल थे. इन बस्तियों के लोग शामिल हुएत्नरुपनगर, निर्मलनगर, पंचवटीनगर, सिद्धू–कान्हू बस्ती, बाबा तिलका मांझी बस्ती, सरजामहातू, झाबरी बस्ती व अन्य.