जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की खबर पर जिला कांग्रेस में चुनावी सरगरमी शुरू हो गयी है.
रविवार को तिलक पुस्तकालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र झा ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बूथ कमेटी प्रबंधन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा खगेंनचंद्र महतो, विजय यादव, अवधेश सिंह, पैराडाइज कुजूर, त्योत्सना सरदार, अमरजीत नाथ मिश्रा, कमलेश पांडेय, रियाजुद्दीन खान, संजय यादव, पूर्व महिला नगर अध्यक्ष शिखा चौधरी, सुरेश मुखी, पीएन झा, अमर कुमार मिश्रा, अनुरूल हक, रामविलास शर्मा, परितोष सिंह, प्रबजोत सिंह आदि मौजूद थे.
25 युवक युवा कांग्रेस में
बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में युवा कांग्रेस (जमशेदपुर पश्चिम विस) के अध्यक्ष तनवीर खान के नेतृत्व में आजाद बस्ती के 25 युवकों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली. शामिल होने वाले थे सुभाष कुमार, शहबाज आलम, आदि.
राजेश शुक्ला का भी फैंस क्लब बना
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेश कुमार शुक्ला का फैंस क्लब गठित किया गया है. इसके लिए कदमा शास्त्रीनगर में बैठक हुई , जिसमें सर्व सम्मति से क्लब के पदाधिकारियों का चयन किया गया. बसंत कुमार मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया, एनएन महतो व दीपेन मांझी उपाध्यक्ष और रंजीत कुमार राय को सचिव चुने गये.