|कमरा नहीं देने पर भड़के साधु महतो, मैनेजर स्वरूप चटर्जी को पीटा
जमशेदपुरः हाइवे स्थित सिटी इन होटल के जीएम (ऑपरेशन) स्वरूप चटर्जी को भाजपा नेता साधु महतो ने पीट कर घायल कर दिया. श्री चटर्जी का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.
उन्होंने आजादनगर थाना में साधु चरण महतो व उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट करने की लिखित शिकायत की है. घटना 11. 30 बजे दिन की है. इस घटना को लेकर श्री महतो से बातचीत करने की कोशिश की गयी. मगर उन्होंने लगातार फोन काट दिया.
क्या है मामलात्रस्वरूप ने बताया कि साधु महतो सुबह में स्कॉर्पियो (जेएच 22 ए-2627) पर सवार होकर होटल में आये. उनके साथ बॉडीगार्ड भी थे. उन्होंने रिसेप्शन काउंटर में जाकर कमरा मांगा. बुक होने की वजह से काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने कमरा देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद श्री महतो हल्ला करने लगे. कर्मचारी ने उन्हें (जीएम को) बुलवाया. उन्होंने भी कमरा खाली नहीं रहने की बात कही. इस पर साधु महतो ने उन्हें मुक्का से पीट दिया. जाने के क्रम में धमकी भी दी. इसके बाद वह अन्य कर्मचारियों की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचे.
पूर्व विवाद के कारण पीटा
स्वरूप चटर्जी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को होटल में चल रहे रंगारंग कार्यक्रम में साधु महतो के एक व्यक्ति को उन्होंने होटल में घुसने नहीं दिया था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. कमरा खाली नहीं होने पर बदले की भावना से उन्हें पीट दिया.