फ्लैग- अधीक्षक ने 10 दिनों में वेतन देने का लिखित आश्वासन दिया- 12 फरवरी से अनशन पर बैठे थे होमगार्ड के 10 जवान- अस्पताल अधीक्षक और मजिस्ट्रेट ने जवानों को जूस पिलाया संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के लिखित आश्वासन के बाद होमगार्ड के 10 जवानों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दिया. रविवार को अधीक्षक आरवाई चौधरी ने 10 दिनों में वेतन भुगतान का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद जवान हड़ताल तोड़ने को राजी हो गये. इसके बाद अधीक्षक श्री चौधरी व विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी यश्मिता कुमारी ने सभी को जूस पिलाया. मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के सिंह, ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सचिंता नंद शर्मा, झारखंड राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राज्य महामंत्री अमर नाथ सिंह, राज्य कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसके पूर्व रविवार को भी डॉक्टरों ने हड़ताल पर बैठे जवानों की स्वास्थ्य जांच की थी. ज्ञात हो कि अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के 47 जवानों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध में ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 10 जवान 12 फरवरी को एमजीएम अस्पताल परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गये थे. 10 दिनों में वेतन नहीं मिला तो उग्र आंदोलन: ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सचिंता नंद शर्मा ने कहा कि अस्पताल अधीक्षक द्वारा 10 दिनों में वेतन देने का लिखित आश्वासन दिया गया है. 10 दिनों में वेतन नहीं मिला, तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
लिखित आश्वासन पर होमगार्ड जवानों की भूख हड़ताल खत्म फोटो मनमोहन 12
फ्लैग- अधीक्षक ने 10 दिनों में वेतन देने का लिखित आश्वासन दिया- 12 फरवरी से अनशन पर बैठे थे होमगार्ड के 10 जवान- अस्पताल अधीक्षक और मजिस्ट्रेट ने जवानों को जूस पिलाया संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के लिखित आश्वासन के बाद होमगार्ड के 10 जवानों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दिया. रविवार को अधीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement