19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के नेतृत्व में अकेले लड़ेंगे चुनाव : डॉ जावेद इकबाल (1 डॉ जावेद इकबाल)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबिहार के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि कोई साथ आता है तो ठीक, नहीं आता तो उनकी मरजी. जदयू अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में प्रभात खबर […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरबिहार के पर्यटन मंत्री डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि कोई साथ आता है तो ठीक, नहीं आता तो उनकी मरजी. जदयू अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे. रविवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए डॉ जावेद ने कहा कि 15 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. नीतीश को सीएम बनाने पर लालू यादव सहमत हो जायेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि यह तो लालू को तय करना है. अभी कौन सा लालू बहुत अधिक फायदे में दिख रहे हैं. जनता परिवार में कई दलांे का समावेश होना है, इसलिए कुछ वक्त लग रहा है. डॉ जावेद ने कहा कि सिने तारिका रेखा को बिहार का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने की संबंधी प्रक्रिया उनके विभाग ने शुरू कर दी है. रघुवर से काफी उम्मीदें, भाजपा से नहीं डॉ इकबाल ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. पहली बार वे दोनों एक साथ विधायक बने थे. पटना जाने के क्रम में कई बार एक ही साथ रेल में सफर किया. भाजपा से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. उसके केंद्रीय नेतृत्व के पास कोई विजन नहीं है, जिससे झारखंड का भला हो सके.रघुवर ईमानदार और साफ छवि के हैं. उनकी कार्य क्षमता बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें