जमशेदपुर: परसुडीह मंडी तक आने वाली और मंडी प्रांगण के अंदर की सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर मालवाहक ऑटो चालक आंदोलनरत हैं. विगत सोमवार को चालकों ने बाजार समिति का गेट जाम कर धरना-प्रदर्शन किया था तथा 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. बावजूद इसके सड़क निर्माण नहीं हो सका. अब चालक अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर मंडी गेट जाम करेंगे.
इस बारे में व्यापार मंडल के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल पणन सचिव से मिलेगा. अगर सोमवार को ही मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो मंगलवार को ऑटोचालक मंडी गेट जाम करेंगे.
ज्ञात हो कि धरना-प्रदर्शन कर रहे ऑटो चालकों को पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने आश्वासन दिया था कि 48 घंटे में सड़क के गड्ढों को भरवा देंगे तथा स्थायी समाधान के लिए 15 दिनों के अंदर सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कराने की बात कही थी.