जमशेदपुर: कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतत्व में टीएसपीडीएल गेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के पश्चात कंपनी के एचआर मैनेजर निशांत मिश्र को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें कहा गया कि पांच जनवरी को सौंपे गये ज्ञापन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Advertisement
आंदोलन के लिए बाध्य ना करे प्रबंधन : दुबे
जमशेदपुर: कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतत्व में टीएसपीडीएल गेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के पश्चात कंपनी के एचआर मैनेजर निशांत मिश्र को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें कहा गया कि पांच जनवरी को सौंपे गये ज्ञापन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कंपनी गेट पर मजदूरों को संबोधित करते […]
कंपनी गेट पर मजदूरों को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि कंपनी को मांग पत्र दिये जाने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों का तबादला व डराने-धमकाने का काम चल रहा है जिससे मजदूर आंदोलन पर जाने को बाध्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन को पूर्व में सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था जिसमें अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारियों के समान वेतन दिये जाने, प्रत्येक माह पहले शनिवार को अस्थायी कर्मचारियों का वेतन भुगतान मांग शामिल है. प्रदर्शन में अरुण कुमार सिंह, संध्या देवी, गुरबा जामुदा, अमित कुमार, कुंदन कुमार, नागेंद्र सिंह, सुखबीर राणा, संजय सिंह, सुनील पांडेय, आनंद मौर्य समेत अन्य शामिल थे.
आनंद बिहारी अपनी हार की समीक्षा करें : अविनाश
टीएसपीडीएल अस्थायी कर्मचारी संघ के संयोजक सह कांग्रेसी नेता अविनाश सिंह ने कहा है कि आनंद बिहारी दुबे टीएसपीडीएल में अस्थायी मजदूरों की स्थायीकरण प्रक्रिया को बाधित करने की बजाय अपनी हार की समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि गेट जाम व औद्योगिक शांति भंग करने से टीएसपीडीएल के अस्थायी कर्मचारियों का नुकसान ही होगा. उन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त, वरीय आरक्षी अधीक्षक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, इंटक के महामंत्री से आनंद बिहारी दुबे की ओछी राजनीति की शिकायत की जायेगी.
आनंद बिहारी दुबे का होगा विरोध : त्रिदेव सिंह
टीएसपीडीएल इम्पलाईज यूनियन की बैठक महामंत्री त्रिदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि यूनियन प्रबंधन के सहयोग से ठेका मजदूरों का स्थायीकरण करवाती रही है पर आनंद बिहारी दुबे इसे बेवजह मुद्दा बनाकर कंपनी व इस व्यवस्था को बंद करवाने का प्रयास कर रहे हैं. मजदूरों का अहित करने वालों की गलत मंशा पूरी नहीं होने दी जायेगी. बैठक में महामंत्री त्रिदेव सिंह, उपाध्यक्ष अमन सिंह, दिनेश कुमार, सचिव सच्चिदानंद सिन्हा, रमेश चौधरी, कोषाध्य अरुण त्रिपाठी, सलाहकार एसबी राणा, दिनेश प्रसाद, कमेटी मेंबर रंजन दुबे, राकेश कुमार, चंचल सरोज, राजेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement