25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेकेएस कॉलेज में वित्तीय अनियमितता की शिकायत

जमशेदपुर. मालती सिन्हा एवं अन्य लोगों ने गुरुवार को उपायुक्त को आवेदन देकर मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की है. आवेदन में मालती सिन्हा, सुषमा श्रीवास्तव, अरुण कुमार ठाकुर, विवेकानंद महतो, मीरा कुमारी समेत अन्य ने कहा है कि कॉलेज के शासी निकाय की ओर से उन्हें बर्सर के […]

जमशेदपुर. मालती सिन्हा एवं अन्य लोगों ने गुरुवार को उपायुक्त को आवेदन देकर मानगो स्थित जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की है. आवेदन में मालती सिन्हा, सुषमा श्रीवास्तव, अरुण कुमार ठाकुर, विवेकानंद महतो, मीरा कुमारी समेत अन्य ने कहा है कि कॉलेज के शासी निकाय की ओर से उन्हें बर्सर के पद पर पदस्थापित किया गया था. प्रारंभ से कॉलेज में होने वाले खर्च व वेतन उनके हस्ताक्षर एवं जांच से भेजा जाता था. नये सचिव प्रदीप शर्मा की नियुक्ति के बाद से बिना उनकी जानकारी एवं हस्ताक्षर के प्राचार्य एवं सचिव के माध्यम से भेजा जा रहा है. इसकी जानकारी पूर्व मंे जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं एसडीओ को दी गयी थी. मालती सिन्हा एवं अन्य ने उपायुक्त से कॉलेज में वित्तीय अनियमितता, अवैध नियुक्ति,विकास संबंधी सरकार से प्राप्त मद में व्यय की गयी राशि की जांच की मांग की है. साथ ही वित्तीय वर्ष 2013-14 प्राप्त अनुदान की राशि का वितरण करने, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें