तुमी संध्यारो मेघो माया, तुमी आमार…. कुल शब्द(265)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसायटी की ओर से शुक्रवार को वार्षिक रवींद्र संगीत सम्मलेन का आयोजन रवींद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. मौके पर टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि कई वर्षों से इसका आयोजन किया जा रहा है. रवींद्र संगीत के साथ लोगों को जोड़े रखना ही इसका उद्देश्य है. यह संगीत सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा. बांग्लादेश से भी आये हैं गायक पहले दिन कोलकाता के रवींद्र संगीत कलाकार मनोज मुरली नायर ने ओइ पोहाइलो तिमीरो राती.. ,सन्याशी जे जागिलो कोथाओ आमार हारिये जाओवर नई माना… गाया. बांग्लादेश से आये अदिति महशिन ने जोगोते आनांदो जोग्गे तोमार निमोन्त्रोनो …, बिपुलो तोरोन्ग्गोरे, कोन सुदूर होते… रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया. जिसके बाद मनोमय भट्याचार्य और लोपामुद्रा मित्र ने भी रवींद्र संगीत पेश किये. सबसे पहले टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट्स के रवींद्र संगीत विभाग के छात्राओं ने सामूहिक रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया. 10 जनवरी को जमशेदपुर के रवींद्र संगीत कलाकार चंदना चौधुरी, कोलकाता के रवींद्र संगीत कलाकार श्राबोनी सेन ,स्वपन बासु और शाशा घोषाल अपनी प्रस्तुति देंगे. लगी है कला प्रदर्शनी पिछले 26 से 28 दिसंबर तक चले आर्ट वर्कशॉप में टैगोर स्कूल ऑफआर्ट्स और शहर के अन्य 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. उन कलाकारों की कलाकृति की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. इसका उद्घाटन समाजसेविका वर्षा दागा ने फीता काट कर किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
टैगोर सोसायटी का वार्षिक रवींद्र संगीत सम्मेलन
तुमी संध्यारो मेघो माया, तुमी आमार…. कुल शब्द(265)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसायटी की ओर से शुक्रवार को वार्षिक रवींद्र संगीत सम्मलेन का आयोजन रवींद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. मौके पर टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि कई वर्षों से इसका आयोजन किया जा रहा है. रवींद्र संगीत के साथ लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement