रेलवे : नक्सली बंदी आज, हाइ अलर्टटाटा रेल एसपी ने सुरक्षा को लेकर तैयारी कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर माओवादियों ने साथी संजय गंझू की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को झारखंड-बिहार बंद की घोषणा की है. इसे देखते हुए रेल पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में रेलवे स्टेशन, ट्रेन, ट्रैक आदि की सुरक्षा बढ़ाने और रात में ट्रेन के मूवमेंट में सुरक्षा का इंतजाम करने को कहा है. रेल एसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.कहां-कहां विशेष ध्यान रखने को कहा गया हैखड़गपुर- झाड़ग्राम, झाड़ग्राम-घाटशिला, घाटशिला-टाटा, मनोहरपुर-झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा-राउरकेला, चक्रधरपुर-मनोहरपुर, चांडिल-मुरी, मुरी-चक्रधरपुर, चक्रधरपुर-पुरुलिया, पुरुलिया-आधा और पुरुलिया- अनारा रेल लाइन के बीच. ट्रेन की स्पीड कम होगीसुरक्षा कारणों से नक्सल प्रभावित इलाकों में सभी मेल, एक्सप्रेस, सुपर फास्ट ट्रेन 75 केएमपीएच की रिस्टिकटेड स्पीड से मूवमेंट किया जायेगा. प्रमुख ट्रेनों के मूवमेंट से पहले गुड्स ट्रेन, स्कॉट ट्रेन का मूवमेंट कराने का आदेश दिया गया है. वहीं स्टेशन पर डॉग स्कॉवायड से निरीक्षण करने, प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी से सूक्ष्म निगरानी रखने को आदेश दिया गया है……………………….नक्सली बंदी को लेकर टाटानगर समेत सभी रेल थाना प्रभारी को चौकसी बरतने और किसी प्रकार की घटना होने पर फौरन सूचना देने को कहा है. ट्रेन स्कॉट के अलावा प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है. : मृत्युंजय किशोर मितु, रेल एसपी, टाटानगर
BREAKING NEWS
Advertisement
नक्सलीबंद पर खबर (चाईबासा के लिए)
रेलवे : नक्सली बंदी आज, हाइ अलर्टटाटा रेल एसपी ने सुरक्षा को लेकर तैयारी कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर माओवादियों ने साथी संजय गंझू की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को झारखंड-बिहार बंद की घोषणा की है. इसे देखते हुए रेल पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में रेलवे स्टेशन, ट्रेन, ट्रैक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement