जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन स्थित रेलवे टिकट सॉफ्टवेयर का सर्वर सोमवार की सुबह उड़ गया. इस वजह से टाटानगर स्टेशन समेत सिटी टिकट बुकिंग काउंटर ठप हो गया. सिटी बुकिंग काउंटर से दो बजे तक टिकट जारी नहीं हो पाया. हालांकि टाटानगर स्टेशन स्थित कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर डेढ़ घंटेबाद चालू कर दिया गया था. यात्री घंटों लाइन में रहे. मगर टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
10 लाख से अधिक का नुकसान
सर्वर उड़ने से लगभग एक हजार टिकट की बिक्री नहीं हुई, जिसमें तत्काल के अलावा जनरल रिजर्वेशन का टिकट था. इससे रेलवे को दस लाख रुपये का नुकसान हुआ.