29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मतगणना कर्मचारी रहे अनुपस्थित, होगी कार्रवाई (फोटो है)

– हर टेबुल में रहेंगे सुपरवाइजर, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर- 6 सुपरवाइजर और 9 सहायक रहे ट्रेनिंग से अनुपस्थित, होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेड क्रास भवन हॉल में दो पालियों में गुरुवार को मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गयी. इस दौरान 120 सुपरवाइजर में से 6 और 120 सहायक में से 9 अनुपस्थित […]

– हर टेबुल में रहेंगे सुपरवाइजर, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर- 6 सुपरवाइजर और 9 सहायक रहे ट्रेनिंग से अनुपस्थित, होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेड क्रास भवन हॉल में दो पालियों में गुरुवार को मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गयी. इस दौरान 120 सुपरवाइजर में से 6 और 120 सहायक में से 9 अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई होगी, जबकि तीन दिनों में से दो दिनों की ट्रेनिंग मंे भाग नहीं लेने को मतगणना कार्य में शामिल नहीं किया जायेगा. सुपरवाइजर और सहायक की ट्रेनिंग शुक्रवार एवं शनिवार को भी होगी. माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग 21 को होगी. 22 को ऑब्जर्वर द्वारा ब्रिफिंग की जायेगी. ट्रेनिंग कोषांग की प्रभारी रंजना मिश्रा की देखरेख में डॉ रजनीकांत मिश्रा ने सुपरवाइजर एवं सहायकों को ट्रेनिंग दी. कंट्रोल यूनिट( सीयू) का हैंड्स ऑन सेट ट्रेनिंग दिया तथा स्क्रीन पर डिसप्ले कर बताया गया कि कैसे गिनती करनी है. ट्रेनिंग मंे बताया गया कि सीयू का रिजल्ट बटन दबा कर रिजल्ट को फार्म 17 सी के पार्ट 2 में अंकित करना है और उसे आरओ को देना है. उसे काउटिंग एजेंट को भी दिखाना और नोट कराना है. ट्रेनिंग मंे बताया गया कि प्रत्येक विधान सभा मंे 14-14 टेबुल गिनती के लिए लगेंगे और हर टेबुल पर एक सुपरवाइजर, एक सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा. 60-60 टीम बना कर दो पालियों मंे ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनिंग के लिए 60 सीयू रखा गया था. कल की ट्रेनिंग में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें